5 Dariya News

श्री चमकौर साहिब को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित जाएगा - चरनजीत सिंह चन्नी

चमकौर साहिब सौंदर्यीकरण परियोजना का उद्घाटन, 47 करोड़ रुपए की लागत के साथ ऐतिहासिक नगरी चमकौर साहिब की बदली जाएगी सूरत

5 Dariya News

चमकौर साहिब 24-May-2020

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पवित्र ऐतिहासिक नगरी श्री चमकौर साहिब को विश्व के मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 47 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री द्वारा मंज़ूरी दी गई है। जिसके अंतर्गत 14 करोड़ सौंदर्यीकरण परियोजना पर खर्च किए जाएंगे और 33 करोड़ रुपए के साथ थीम पार्क बनाई जा रही है। आज यहाँ सौंदर्यीकरण परियोजना का गुरू साहिब के चरणों में अरदास करने के उपरांत आगाज़ कर दिया गया, इस मौके पर स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी भी विशेष तौर पर हाजिऱ हुए। सौंदर्यीकरण परियोजना की शूरूआत के अवसर पर जानकारी साझा करते हुए कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि इस परियोजना के अधीन गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब को जाने वाले मार्ग पर सभी दुकानों के बाहर सौंदर्यीकरण करने, सडक़ का नव-निर्माण, सीवर लाईन डालने का काम पूरा किया जाएगा।

 कैबिनेट मंत्री चन्नी ने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए बताया कि चमकौर साहिब की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस परियोजना की मंज़ूरी मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा किया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि श्री चमकौर साहिब की धरती को सिख इतिहास में पवित्र स्थान का दर्जा प्राप्त है, इस स्थान पर मुगलों के खि़लाफ़ लड़ते हुए दसवें सिख गुरू श्री गुरू गबिन्द सिंह जी के बड़े साहिबज़ादे बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी ने चमकौर की गढ़ी में शहादत प्राप्त की थी। इस स्थान पर दुनिया भर से सिख श्रद्धालू दर्शनों के लिए आते हैं, जिसकी महत्ता को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा इस स्थान की नुहार संवारने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके साथ ही चन्नी ने बताया कि थीम पार्क में भी 33 करोड़ रुपए की लागत के साथ काम युद्ध स्तर पर जारी है। जिसके लिए दुनिया भर के में अत्याधुनिक तकनीकों वाले डिज़ाइनरों, इंजीनियरों, कलाकारों, गायकों द्वारा काम शुरू किया जा रहा है। इस काम को समय रहते ही मुकम्मल कर लिया जाएगा।