5 Dariya News

शहर में शामिल हुए छह गांवों को शहरी फीडर के साथ जोड़ा, विधायक पिंकी ने करवाई शुरूआत

कहा, इन सभी गांवों में शहरी इलाकों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए शुरू किए गए हैं कई प्रोजेक्ट

5 Dariya News

फिरोजपुर 17-May-2020

कुछ महीने पहले शहर में शामिल हुए फिरोजपुर के छह गांवों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए इन सभी गांवों की बिजली आपूर्ति को शहरी फीडर के साथ जोड़ दिया गया है। विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने शहरी फीडर के साथ सभी नए इलाकों की बिजली को जोड़ने के कार्य की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि अब इन सभी इलाकों में 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई मिलती रहेगी, जबकि इससे पहले इन इलाकों में ग्रामीण फीडर से सप्लाई होती थी।विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के जरिए गांव रामेवाला, हाकेवाला, बस्ती निजामदीन, बलाकी वाला खूह, बस्ती खानू वाली, खूह अमी चंद को नगर काउंसिल के तहत आने वाले शहरी एरिया में तबदील कर दिया गया था। अब ये सभी शहरी इलाके हो गए हैं और इलाकों में शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। सबसे पहले 3.40 करोड़ रुपए की लागत से वाटर सप्लाई पाईपलाइन डालने का काम शुरू किया गया है, जिसके तहत सौ फीसदी घरों तक वाटर सप्लाई पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा 8.80 करोड़ रुपए की लागत से एक प्रस्ताव बनाया गया है, जिसके तहत इन सभी इलाकों में सीवरेज सिस्टम का जाल बिछाया जाएगा। ये प्रस्ताव सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।उन्होंने कहा कि इन सभी इलाकों में विकास कार्यों की श्रंखला के तहत लगातार कई काम किए जा रहे हैं, जिससे इन इलाकों के लोग काफी खुश हैं। विधायक ने कहा कि इन सभी इलाकों को शहरी इलाकों की तरह विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पावर कॉम के एसडीओ संतोख सिंह, बलवीर सिंह बाठ, धर्मजीत सिंह, याकूब भट्टी, अंग्रेज सिंह, दर्शन सिंह, अजय भट्टी मौजूद थे।