5 Dariya News

सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल 39 कोरोना मरीज़ा को भेजा घर, किसी में भी कोई लक्षण नहीं, सभी स्वस्थ

डिपटी कमिशनर ने मिठायी खिला कर और फूलों की वर्षा कर कर तंदरुस्त होने की दी वधाई

5 Dariya News

फिरोज़पुर 15-May-2020

सिविल अस्पताल फ़िरोज़पुर के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल कुल 42 कोरोना मरीज़ों में से 39 व्यक्तियों को डिसचार्ज करके उन्हें घर भेज दिया गया है और घर भेजे गए व्यक्तियों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं था और उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है। इस दौरान डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह ने डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को मिठायी खिलाकर और फूलों की वर्षा कर कर तंदरुस्त होने पर बधाई दी और सिविल हस्पताल की एम्बुलैंस से इन्हें घर भेजा गया।इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर श्री कुलवंत सिंह ने बताया कि फ़िरोज़पुर ज़िले में कुल 44 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति जो पंजाब पुलिस में कांस्टेबल था, पहले ही ठीक होकर घर जा चुका है। एक व्यक्ति जोकि अली के गाँव का रहने वाला था की मौत हो चुकी है। उसके बाद कुल 42 कोरोना पोजिटिव व्यक्ति जो कि सिवल हस्पताल में आईसलेशन में रह रहे थे, को प्रोटोकॉल अनुसार इन में से 39 व्यक्तियों को घर भेजा गया है, जिन में 22 पुरुष, 10 औरतें और 7 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन 39 व्यक्तियों में से 33 व्यक्ति श्री हजूर साहब से आए थे और 6 व्यक्ति राजस्थान या किसी अन्य राज्य से आए थे। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सेहत विभाग की नयी पालिसी अनुसार इन्हें घर भेजा गया है और यह व्यक्ति घर जाने पर खुद को आइसोलेशन में रखेंगे और किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आऐंगे।इस मौके एसएमओ डा. अविनाश जिन्दल ने बताया कि घर भेजे गए हर व्यक्ति के मोबायल में कौवा एप भी डाउनलोड करवाई गई है क्योंकि एक तो इस एप में जीपीएस ट्रैकर के द्वारा डिस्चार्ज होकर लौट रहे सभी व्यक्तियों को ट्रैक भी किया जायेगा कि इन में से कोई सरकार के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा और दूसरा रोज़मर्रा की इस एप में इन व्यक्तियों की तरफ से अपनी हैल्थ सम्बन्धित अप्पडेट भी किया जायेगा। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि अब सिवल हस्पताल में सिर्फ़ 3व्यक्ति ही आइसोलेशन वार्ड में हैं और इन की रिपोर्टों और सरकार की पालिसी मुताबिक इन को भी घर भेज दिया जायेगा। इस दौरान घर भेजे जाने वाले व्यक्तियों ने सिविल हस्पताल में उन की अच्छी देखभाल, अच्छे खाने और समय पर सभी जरूरी वस्तुएं मुहैया करवाने और ज़िला प्रशासन और सेहत विभाग की टीम का धन्यवाद भी किया।