5 Dariya News

एम.के. द्विवेदी ने सरकारी विभागों को सप्लाई मैटिरियल हेतु बकाया भुगतान किये जाने की प्रक्रिया का जायजा लिया

5 Dariya News

जम्मू 15-May-2020

आयुक्त सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, एम.के. द्विवेदी ने सरकारी विभागों को एमएसएमईएस/एसआईसीओपी (सिकॉप), जेके सीमेंट एंव हैंडलूम कार्पोरेषन द्वारा उपलब्ध करवाये गये मैटिरियल जैसे सीमेंट, लोहा, इस्पात, बिटुमेन, तारों के क्रेटस एवं फर्निचर की बकाया भुगतान राषि इनको उपलब्ध करवाये जाने की सभी प्रक्रियाओं का एक आयोजित बैठक में जायजा लिया।इस अवसर पर सभी प्रतिनिधित्व वरिश्ठ अधिकारियों ने आयुक्त सचिव को इस बात की जानकारी दी कि बकाया भुगतान राषि सम्बंधित डीडीओ द्वारा 23 मई 2020 तक मुहैया करवाई जाएगी। अतिरिक्त जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बकाया भुगतान इसी अवधि के दौरान दिये जाने के लिए सुनिष्चित हेतु जानकारी दी। जबकि बाकी रिकंस्लिेषन के बाद मुहैया करवाई जाएगी।इस अवसर पर द्विवेदी ने विभिन्न विभागों को एमएसएमईएस/एसआईसीओपी (सिकॉप), जेके सीमेंटस एवं हैंडलूम कार्पोरेषनस का बकाया भुगतान हेतु धनराषि जल्द से जल्द वापस करने पर जोर दिया ताकि इन इकाईयों को अपनी पंूजी आवष्यकताओं के लिए कोई भी नुकसान न उठाना पडे।बैठक में अतिरिक्त सचिव आरडीडी, पीएचई, पर्यटन, आवास और शहरी विकास विभाग, निदेशक वित्त, एवं पीडब्ल्युडी, निदेशक समाज कल्याण, संयुक्त निदेशक, योजना, संयुक्त निदेशक बजट, अतिरिक्त एमडी सिकॉप, एवं जीएम सिकॉप उपस्थित थे।