5 Dariya News

जम्मू के उद्योगों ने जेके रिलीफ फंड, पीएम केयर फंड 32 लाख रुपये दिये

5 Dariya News

जम्मू 13-May-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार के.के. शर्मा ने  कहा कि सरकार विभिन्न चालू और आगामी पहलों के माध्यम से औद्योगिक परिदृश्य को उत्प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आवश्यक हस्तक्षेपों के माध्यम से इसे अपेक्षित रूप से भरा जा सके।जम्मू कष्मीर के उद्योगपतियों के समूह ने सलाकार के साथ बातचीत की और जेके रिलीफ फंड, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और पीएम केयर फंड को 32 लाख और 11 हजार रुपये की राशि भेंट की।इस अवसर पर निदेशक उद्योग जम्मू, अनु मल्होत्रा, जेएंडके कीटनाशक संघ के प्रतिनिधि, एस के बंसल, सांबा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष, विजय अग्रवाल, महाप्रबंधक कैडिला फार्मास्यूटिकल्स, नरेंद्र ब्रह्मभट्ट और सुशील शर्मा, प्लांट हेड, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, रमनीश एम सिन्हा भी उपस्थित थे।उद्योगपतियों में एग्रो लाइफ साइंस कॉर्पोरेशन सांबा, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड सांबा, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड, सांबा, भारत कीटनाशक प्रधान एसके.बंसल सांबा, श्री गुरु कृपाल अलॉयज लिमिटेड शामिल हैं।इस अवसर पर सलाहकार ने सभी सहयोग देने वाले उद्योगपतियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस महामारी के दौरान देष में छाये हुए संकट में योगदान दिये जाने का यह हमारा संयुक्त प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों द्वारा सहायता हेतु दिये गये योगदान में इस कदम को देखकर और लोग भी मदद को आऐंगे। इस अवसर पर विभाग के निदेषक ने विभाग द्वारा उठाये गये प्रत्येक कदमों के बारे में जाकनारी दी एवं अतिरिक्त विभिन्न मुददों पर विचार विमर्ष भी किया।सलाहकार के साथ बातचीत करते हुए प्रतिनिधियों ने उद्योगपतियों के संचालन के लिए एसओपी में संशोधन जैसे कई मुद्दों को उठाया। जहां तक ​​उद्योगपतियों के पक्ष में बिजली के न्यूनतम मांग शुल्क में छूट की मांग का संबंध है। सलाहकार ने बताया कि सरकार उद्योगों की मदद के लिए सभी कदम उठा रही है और इस पहलू पर भी गौर किया जाएगा।