5 Dariya News

डॉ. पवन कोतवाल की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई

5 Dariya News

जम्मू 12-May-2020

वित्तीय आयुक्त राजस्व जम्मू-कश्मीर, डॉ. पवन कोतवाल की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर डॉ. पवन कोतवाल ने सर्वे एंव री-सर्वे करने के लिए जमीनी रिकार्ड के आधुनिकीकरण हेतु निर्मित तकनीकी समिति के साथ महत्वपूर्ण विचार विमर्ष किया।बैठक के दौरान पूर्व निदेशक, सर्वेक्षण के क्षेत्र में भारत के विशेषज्ञ टी.एल. शर्मा ने आधुनिकीकरण पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। उन्होंने एरियल फोटोग्राफी का उपयोग करते हुए हाइब्रिड कार्यप्रणाली जैसे (ड्रोन सर्वेक्षण, यदि संभव हो तो) ईटीएस और डीजीपी द्वारा ग्राउंड ट्रूथिंग और ईटीएस और डीजीपी द्वारा हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी (एचआरएसआई) और ग्राउंड ट्रूथिंग पर भी अपना सुझाव दिया।उन्होंने कहा कि कॉर्स (निरंतर ऑपरेटिंग संदर्भ स्टेशन) आधारित नेटवर्क के उपयोग के साथ सर्वे एंव रिसर्वे हेतु आधुनिक प्रौद्योगिकी को  अच्छी तकनीक बताते हुए अपना सुझाव रखा।  और कहा कि हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, एमपी, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर  आयुक्त सर्वेक्षण और भूमि रिकॉर्ड जेके , सैयद शाहनवाज बुखारी, राजस्व विभाग के एफए एंड सीएओ सीमा भसीन, अतिरिक्त केंद्रीय आयुक्त नजीर अहमद बाबा और सलाहकार जेएकेएलएआरएमए तरसेम चंद उपस्थित थे।