5 Dariya News

विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने सफाई मुलाजिमों के गले में हार पहनाकर किया सम्मानित, राशन भी वितरित किया

कहा, कोरोना वायस के खिलाफ इस लड़ाई में सफाई मुलाजिमों के योगदान को कोई भी नहीं भुला सकता

5 Dariya News

फिरोजपुर 02-May-2020

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे सफाई मुलाजिमों को सम्मानित करने के लिए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी उनके बीच पहुंचे। नगर काउंसिल में सफाई सेवकों के साथ मुलाकात करते हुए उन्होंने सभी सफाई सेवकों के गले में हार डालकर उनका अभिनंदन किया, साथ ही उन्हें राशन की किटें भी वितरित की। विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के साथ डिवीजनल कमिश्नर श्री सुमेर सिंह गुर्जर भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि सफाई सेवक शहर को स्वच्छ व संक्रमण मुक्त रखने में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जहां सभी लोग संकट की इस घड़ी में अपने घरों में बैठकर अपना फर्ज निभा रहे हैं, वहीं सफाई सेवक हमारी गलियों-मोहल्लों को साफ-सुथरा रखने और संक्रमण मुक्त रखने के लिए दिनरात काम कर रहे हैं। नगर काउंसिल के मुलाजिम इस खतरनाक वायरस के बावजूद सुबह-शाम गली-गली जाकर साफ-सफाई की मुहिमको आगे बढ़ा रहे हैं, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना गर्व की बात है।उन्होंने बताया कि सभी सफाई मुलाजिमों की तनख्वाह रैगुलर कर दी गई है और तनख्वाह का कोई बैकलॉग नहीं है जबकि पहले मुलाजिमों क आठ-आठ महीने की तनख्वाह पेंडिंग रहती थी। अब मुलाजिमों को समय पर तनख्वाह मिल रही है और किसी तरह की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि सफाई मुलाजिमों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।