5 Dariya News

गेहूं के सिकुड़े और बदरंग दानों की कीमत कटौती वापस लेने प्रधानमंत्री तुरंत हस्तक्षेप करें : परनीत कौर

संकट समय देश निवासियों के लिए भोजन मुहैया करवा रहे पंजाब के किसानों की सार लें नरेंद्र मोदीः परनीत कौर

5 Dariya News

पटियाला 30-Apr-2020

पटियाला से लोक सभा सदस्य परनीत कौर ने केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब में हुई बेमौसम बारिश के चलते सिकुड़ गए और बदरंगा हुए गेहूं के दानों की खरीद सम्बन्धित निर्धारित शर्तों में ढ़ील देते हुए इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लगाई कटौती को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी को तुरंत निजी हस्तक्षेप करने की अपील की है।लोक सभा सदस्य श्रीमती परनीत कौर ने बीते दिन प्रधानमंत्री को की गई, अपनी अपील में कहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से पंजाब के उन किसानों को दोहरी मार पड़ी है, जो इस संकट के समय में भी अनेक चुनौतियों के बावजूद देशवासियों का पेट भरने के लिए तनमन से लगे हुए हैं।परनीत कौर ने कहा कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से सिकुड़े दाने पर प्रति क्विंटल 4.81 रुपए से 24.06 रुपए तक और बदरंग दानों पर 4.81 रुपए कीमत कटौती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इससे पहले ही लाकडाऊन की मार बर्दाश्त कर रहे किसानों पर भारी बोझ पड़ेगा। परनीत कौर ने कहा कि इससे पहले पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी केंद्र सरकार से किसानों की बेटों की तरह पाली फसल की कीमत में कटौती लागू किये जाने के कदम को तुरंत वापस लेने की माँग की थी।लोक सभा सदस्य ने जोर दे कर कहा कि कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई इस संकट की घड़ी में भी पंजाब का किसान पूरे देश को भोजन मुहैया करवा रहा है इसलिए ऐसे में किसानों को पहले की अपेक्षा अधिक सहायता की जरूरत है जिससे वह और ज्यादा उत्साह के साथ खेती करन के लिए प्रेरित हो सकें।