5 Dariya News

विश्व मलेरिया दिवस पर मोबाइल वैन से जागरुक किया

5 Dariya News/ (गुरमिंदर सिंह)

डेराबस्सी 25-Apr-2020

डेराबस्सी सिविल अस्पताल की टीम की ओर से लॉकडाउन के चलते विश्व मलेरिया दिवस नए तरीके से मनाया गया। डा संगीता जैन की अगुवाई में मलेरिया टीम द्वारा मोबाइल वैन पर लाउड स्पीकर रखकर गांव सैदपुरा, राजस्थानी झुग्गियां, कुड़ावाला बस स्टैंड, हरिपुर हिंदुआ, बहादुरगढ़ व मेन बाजार डेराबस्सी में मलेरिया से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।हैल्थ इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह ने अनाउसमेंट के माध्यम से लोगों से अपील की है कि जहां उन्हें कोरोना महामारी से बचना है, वहीं मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचने के लिए अभी से उपाय शुरु करने चाहिए। इस दौरान लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को सावधानियों बारे जानकारी दी व कहा कि आसपास घरों के पानी खड़ा नही होना चाहिए। उन्होने बताया कि मलेरिया बुखार मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से होता है और बुखार में सिर दर्द, तेज बुखार, थकावट व कमजोरी होती है। एसएमओ डा. संगीता जैन ने कहा कि मलेरिया व डेंगू बुखार का ईलाज सिविल अस्पताल में नि:शुल्क किया जाता है। मलेरिया बुखार होने पर मरीजों को 14 दिन की दवाई नि:शुल्क दी जाती है। उन्होने निर्माणाधीन घर, सोसायटी, एंक्लेव आदि मे रह रहे भारी संख्या मे लोगों को सहयोग करने की अपील की।