5 Dariya News

संजय टंडन और मनोज परिदा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की व्यापारियों से बात

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Apr-2020

आज 23.04.20 भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के माध्यम से एक वीडियो कांफ्रेंस की जिसमें मुख्य तौर पर संजय टंडन और उनके साथ सलाहकार मनोज परिदा , वित्तीय सचिव अजोय सिन्हा,चंडीगढ़ के सभी व्यापारिक दलों केअध्यक्ष उपस्थित थे।इस मीटिंग में मुख्य तौर पर बिजली के फिक्स चार्जेज और प्रॉपर्टी टैक्स को माफ़ करने का सभी व्यापारी वर्ग द्वारा अनुरोध किया गया और यह भी अनुरोध किया गया कि लॉक डाउन के दौरान पैसे की आवाजाई न होने के कारण सभी कर्मचारियों का वेतन सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए  क्योंकि इस दौरान व्यापारी के पास कुछ देने को नहीं है। चंडीगढ़ बिज़नेस कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री नीरज बजाज ने कपड़ा व्यापारियों को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन से अनुरोध किया  कि दुकानों में पड़ा कपड़ा  लॉक डाउन में दुकानें न खुलने के कारण खराब हो रहा है इसलिए दिन में 1 से 2 घंटे  दुकानें  खोलने की अनुमति दी जाए ताकि व्यापारियों को करोड़ों के नुक्सान से बचाया जा सके। श्री मनीष निगम चेयरमैन सिया के द्वारा अनुरोध किया गया कि कर विभाग द्वारा इस लॉक डाउन पीरियड के लिए कुछ कर में छूट जरूर मिलनी चाहिए। व्यापारियों ने यह भी अनुरोध किया कि जो सामान राजमार्गों पर ट्रकों में भरा खड़ा है उसे भी चलने की अनुमति तुरंत मिलनी चाहिए। 

प्रॉपर्टी  एसोसिएशन से सुनील कुमार ने अनुरोध किया कि दिन में दो से तीन  रजिस्ट्री होने की अनुमति होनी चाहिए। चंद्र वर्मा अध्यक्ष कनवर्टेड प्लॉट ओनर्स ने अनुरोध किया कि इंडस्ट्री में बैकएंड ऑफिस और छोटी इंडस्ट्री जिसमें नौ तक कर्मचारी काम करते हों उसे काम करने की अनुमति दे देनी चाहिए। प्रदेश  संयोजक श्री अवि भसीन  ने अनुरोध किया कि शहरवासियों को लॉक डाउन के दौरान टेलिकॉम के सर्विस सेंटर्स को काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए और यह भी कहा  कि चंडीगढ़ की इंडस्ट्री चाहे देखने में छोटी है लेकिन सरकार की कर आय का अधिकतम भाग इन्हीं के द्वारा दिया जाता है इसलिए इनके पक्ष में  भी कुछ निर्णय लिए जाने चाहिए। इन सभी बातों को सुनने के बाद सलाहकार श्री मनोज परिदा ने कहा कि जो बन सकेगा वे जरूर करेंगे और वे इन सभी मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा भी करेंगे। सभी व्यापारी वर्गों ने श्री संजय टंडन का आभार जताया और कहा कि जल्द से जल्द इन मुद्दों को सुलझाने में उनकी मदद करें। प्रदेश संयोजक अवी भसीन ने संजय टंडन  का आभार प्रकट किया कि इतने कम समय में इस मीटिंग का आयोजन किया और व्यापारियों की माँग को प्रशासन तक पहुँचाने की मदद की।