5 Dariya News

मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार की तरफ से जी.ओ.जी को अनाज मंडियों में कोरोना वायरस से स6बन्धित मैडीकल प्रोटोकॉल को विश्वसनीय बनाने के निर्देश

जिला प्रशासन द्वारा जरूरी सामानों लोगों के घरों पर पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की कि प्रशंसा

5 Dariya News

जालन्धर 22-Apr-2020

मु2य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सीनियर सलाहकार लैफ.जनरल (रिटा.) टी.एस.शेरगिल जिले की अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिाए अपनाई जाने वाले मैडीकल प्रोटोकॉल जिस में सामाजिक दूरी बनाये रखना, हाथ धोना, मास्क पहनना और अन्य शामिल हैं की पालना को विश्वसनीय बनाया जाये।जिला प्रशासकी कंपलैस जालंधर में सीनियर सलाहकार जिन के साथ उनके अधिकारी  आन स्पैशल ड्यूटी श्री करनवीर सिंह भी मौजूद थे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारणमानवीय जीवन के लिए बडा खतरा पैदा हो रहा है। लैफ.जनरल (रिटा.) श्री शेरगिल्ल ने कहा कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग पहले ही लोगों को बडे स्तर पर जागरूक करने के लिए जनतक मुहिम के रूप में शुरू की जा चुकी है। उन्होने कहा कि राज्य की अनाज मंडियों में गेहूँ आना शुरू हो चुका है, इसलिए किसानों, मजदूरों और अन्यों को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए गाडयनज आफ गवरवनैंस को समुच्चय खरीद प्रक्रिया के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों की पालना को विश्वसनीय बनाने की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।उन्होने कहा कि गार्डियंज आफ गवर्नेंस द्वारा प्रयोग की जा रही सख्त चौकसी के अच्छे नतीजे आने शुरू हो गए हैं और अनाज मंडियों में गेहूँ की खरीद निर्विघ्न और सुचारू ढंग से चल रही है। उन्होने जी.ओ.जी को यह भी कहा क पंजाब सरकार की स्कीमों से सम्बंधित तथ्यों पर अधारीत बिना पक्षपात वाली रिपोटें भेजी जाएँ। उन्होने आगे कहा कि जी.ओ.जी देश के सच्चे देश भक्त हैं जिन्होंने अपनी जीवन का अहम समय देश सेवा में लगा दिया।

उन्होने कहा कि अब इन बहादुर योद्धओं के सामने देश सेवा के लिए नई भूमिका निभाने का समय आ गया है और इन को बिना किसी डर और घबराहट पैदा पेशों के निचले स्तर पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव से स6बन्धित अधिक से अधिक जागरूकता का प्रचार करना चाहिए। उन्होने कहा कि जी.ओ.जी.द्वारा पहले ही बडे स्तर पर गाँवों में जागरूकता फैलाई जा रही है।इस अवसर पर  श्री शेरगिल्ल की तरफ से इस मुश्किल घडी में जरूरी सामानों को लोगों के घरों पर पहुँचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की गई।गाडयनज आफ गवर्नेंस को राज्य  सरकार की आँख और कान इकरार देते हुए श्री शेरगिल्ल ने कहा कि इन की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य को देश का प्रमुख राज्य बनाने के स्वप्न को पूरा करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम किया जा रहा है।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब ने सेवा मुक्त इन योद्धओं के कंधों पर पंजाब सरकार की स्कीमों को निचले स्तर तक पहुँचाने की ज़िम्मेवारी डाली गई है और इनको पूरी लगन से के साथ इस जि6म्मेदारी को पूरा करना चाहिए।वर्णनयोग्य है कि जालंधर 20वां जिला है जिस का आज मु2य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सीनियर सलाहकार लैफ.जनरल (रिटा.) टी.एस.शेरगिल की तरफ से दौरा किया जा रहा है।इस से पहले डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, कमिश्नर पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.एस.पी.नवजोत सिंह माहल और अतिरि1त डिप्टी कमिश्नर श्री जसबीर सिंह, जिला जी.ओ.जी प्रमुख मेजर जनरल (रिटा.) बलविन्दर सिंह की तरफ से सीनियर सलाहकार का स्वागत किया गया।इस अवसर पर करनल(रिटा.) बलबीर सिंह, करनल(रिटा.) बच्चन सिंह, कर्नल (रिटा.) विजय कुमार और अन्य भी उपस्थित थे।