5 Dariya News

एस.एस.पी. को पारले जी बिस्कुट की तरफ से 50000 बिस्कुटों के पैक्ट भेंट

एस.एस.पी.द्वारा पार्ले जी बिस्कुट की तरफ से दिये योगदान की प्रशंसा

5 Dariya News

जालन्धर 22-Apr-2020

एक विशेष पहल करते हुए बिस्कुट बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी पारले जी बिस्कुट मुंबई की तरफ से 50,000 बिसकुटों के पैक्ट  एस.एस.पी.जलंधर श्री नवजोत सिंह माहल को कोविड -19 से बचाव के लिए कर्फ़्यू ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों में बाँटने के लिए सौंपे गए। श्री अमरिन्दर सिंह धीमान आफ धीमान फूडस (प्राईवेट) लिमिटड नकोदर द्वारा 50,000 से अधिक पारले जी बिस्कुटों के पैक्ट  पारले  जी (प्राईवेट) लिमिटड मुंबाई की तरफ से एस.एस.पी.को भेंट किये गए। उन्होने कहा कि विश्व महामारी के दौरान उनकी तरफ से समूचे भारत में तीन करोड से अधिक बिस्कुटों के पै1ट बाँटने की कडी के तौर पर यह पैक्ट दिए जा रहे हैं। श्री धीमान ने बताया कि इस मुश्किल घडी में अपनी जि6म्मेदारी को समझते पारले जी बिस्कुट की तरफ से बिस्कुट बाँटने का फैसला लिया गया है।नेक शुरुआत के लिए धन्यवाद करते हुए एस.एस.पी.ने कहा कि पारले जी बिसकुट की तरफ से यह मानवता की सेवा में अहम योगदान है। उन्होने कहा कि 1000 के करीब पुलिस कर्मचारियों 24*7 कोरोना वायरस का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होने कहा कि इस से ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों का मनोबल और ऊँचा होगा।एस.एस.पी. श्री माहल ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों  में बिस्कुट को बाँटने के इलावा जरूरतमंद लोगों में भी बाँटे जाएंगे 1योंकि पुलिस समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए भी पूरी तरह संजीदा है। उन्होने कहा कि तनाव ग्रसित इस ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन मुहैया करवाने को यकीनी बनाते हुए उनको पहले ही चिकन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस तरह पुलिस कर्मचारियों को फल आदि भी मुहैया करवाए जा रहे हैं जिससे ड्यूटी दौरान वह पूरी तरह तंदुरुस्त रह सकें।इस अवसर पर सुपरडंट आफ पुलिस आर.पी.एस.संधू, डी.एस.पी. कुलविन्दर सिंह और जसप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।