5 Dariya News

राजपुरा के निवासियों की होगी 100 प्रतिशत स्क्रीनिंगः कुमार अमित

डी.सी., एस.एस.पी., निगम कमिश्नर, सिविल सर्जन, एस.डी.एम. और डी.एस.पी. ने की बैठक, राजपुरा में कोरोना वायरस फैलने से रोकने की रणनीति बनाई

5 Dariya News

राजपुरा /पटियाला 21-Apr-2020

राजपुरा में कोविड -19 के मिले ताज़ा पॉजिटिव मामलों के मद्देनज़र स्थिति का जायज़ा लेने डिप्टी कमिश्नर -कम -ज़िला मैजिस्ट्रेट श्री कुमार अमित ने एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, कमिश्नर नगर निगम श्रीमती पूनमदीप कौर, सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा के साथ राजपुरा का दौरा किया और एस.डी.एम. श्री टी. बैनिथ, डी.एस.पी. राजपुरा श्री अकाशदीप सिंह औलख और डी.एस.पी. घनौर श्री मनप्रीत सिंह के साथ बैठक करके रणनीति तैयार की है।इस बैठक दौरान श्री कुमार अमित ने सिविल सर्जन से कहा कि ’रोग ग्रसित क्षेत्र  नीति’ मुताबिक अगले तीन दिनों में राजपुरा के हर निवासी की कोरोनावायरस के लक्षणों सम्बन्धित स्क्रीनिंग की जाए और इस समय दौरान राजपुरा पूरा सील रहेगा और कर्फ़्यू में कोई ढील नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव मामलों के संपर्कों की श्रंखला के पदचिन्हों को बारीकी से देखा जाए, जिससे पता लगाया जा सके कि यह पॉजिटिव पिछले समय दौरान, जिस किसी को भी मिले हैं, उनका पता लगा कर उन्हें क्वारंटीन किया जाए और कोरोना के लक्षणों वाले व्यक्तियों को एकांतवास किया जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राजपुरा में रोगग्रस्त इलाकों की पहचान करके उन्हें पूरी तरह सील किया जायेगा।डिप्टी कमिश्नर ने नगर कौंसिल के कार्य साधक अफ़सर श्री रवनीत सिंह ढोट को आदेश दिए कि शहर निवासियों की सुविधा के लिए दूध, सब्जियाँ, फल, किराने का समान और दवाएँ आदि ज़रूरी उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई बेरोक यकीनी बनाई जाये। ज़िला मैजिस्ट्रेट ने यह आदेश भी जारी किए कि राजपुरा सब डिविज़न में आते सभी बैंक अगले आदेशों तक सार्वजनिक लेने -देने के लिए बिल्कुल बंद रखे जाएंगे परंतु अनाज मंडी में गेहूँ की खरीद निर्विघन जारी रहेगी।इसी दौरान एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि आम लोग और ख़ास तौर पर राजपुरा के निवासी इस संकट के समय अपने घरों के अंदर रह कर कर्फ़्यू का पालन करें और इसकी उल्लंघना करने वालों विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके ज़िला सेहत पर परिवार भलाई अफ़सर डा. जतिन्दर कांसल, तहसीलदार हरसिमरन सिंह, कार्य साधक अफ़सर रवनीत सिंह ढोट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।