5 Dariya News

कांग्रेस और पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब ने साँझा चुनाव लड़ने का लिया निर्णय

5 दरिया न्यूज (रणजीत सिंह धालीवाल)

चंडीगढ 11-Mar-2014

पंजाब की राजनीति में लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आखिरकार जिस पार्टी के खिलाफ बोलते रहे आज उसी पार्टी का दामन पाक साफ लगा और बजा दिया बिगुल साँझा चुनाव लड़ने का पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अध्यक्ष मनप्रीत बादल और पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आज चंडीगढ़ प्रेसकल्ब में प्रेसवार्ता में बताया कि अब लोक सभा चुनाव दोनों पार्टीया इकठठे लड़ेंगे जिसमें बठिंडा लोक सभा सीट मनप्रीत बादल चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करेगी बाकि १२ सीटों पर कांग्रेस आपने उमीदवार खड़े करेगी। मनप्रीत बादल ने बताया कि पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब आपने चुनाव चिन्ह पतंग पर ही चुनाव लड़ेगी। 

बठिंडा लोक सभा सीट पर मनप्रीत बादल का मुकाबला उनकी भाभी हरसिमरत बादल के साथ होगा। पंजाब विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस और अकाली दल को कोसने वाले मनप्रीत बादल ने कांग्रेस का हाथ थामने की तीन वजह बताईं पहली पंजाब से जालिमाना निजाम बदलने और माफिया राज खत्म करना जरूरी । दूसरी पार्टी में राय थी कि धर्म निरपेक्ष पार्टीयों को एकत्रित करना और तीसरी किसी राष्ट्रीय पार्टी का सहयोग लेना। मनप्रीत ने कहा वह लोगों की नब्ज पहचानते हैं बठिंडा में अकाली भाजपा को ऐतिहासिक हार मिलेगी। बाजवा ने इसका समर्थन करते हुए कहा मनप्रीत को एक लाख वोट से जीतेंगे। आप के साथ समझौता के बारे में मनप्रीत ने कहा आप में शामिल होने की ऑफर उनके नेताओं की ओर से आई थी और में दिल्ली में आप के नेता योगेन्द्र और संजय सिंह से मिला था पर वह पीपीपी को आप में मर्ज करना चाहते थे लेकिन हमारी पार्टी में इस राय पर सहमति नहीं बनी। मनप्रीत ने सीपीआई के साथ समझोते में कहा कि उनकी पार्टी ने दो दिन का सोचने के लिए समय माँगा है। कांग्रेस और पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आज यहां विधिवत समझौता हो गया ।