5 Dariya News

नगदी से कहीं सुरक्षित है रसोई गैस सिलेंडर का ऑनलाइन भुगतान

गैस एजेंसी मालिकों ने क सिलेंडर की ऑनलाइन पेमेंट की अपील, डेराबस्सी में भी दिए जाने लगे सेनिटाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर

5 Dariya News/ (गुरमिंदर सिंह)

डेराबस्सी 11-Apr-2020

कोरोना से बचाव के चलते रसोई गैस की सप्लाई करने वाली तमाम गैस एजेंसियों ने अपने उपभोक्ताओं को सिलेंडर की पेमेंट ऑनलाइन करने की अपील की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके द्वारा घरों तक पहुंचाए जा रहे तमाम सिलेंडर एक बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार सेनिटाइज किए जा रहे हैँ।हालांकि इसके लिए रसोई गैस की सप्लाई करने वाली तमाम गैस एजेंसियों को केंद्र सरकार द्वारा सैनिटाइज सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में रुपिंदरा गैस एजेंसी के एमडी गुरविंदर सिंह हीरा ने बताया कि कि लोगों से ज्यादातर पेमेंट ऑनलाइन वसूल की जा रही है। यह कोरोना संक्रमण से बचाव में सुरक्षित लेनदेन भी है। उन्होंने अपील की नगद की बजाए ऑनलाइन पेमेंट देकर अधिक सुरक्षित हैं। इसी प्रकार भारत गैस एजेंसी की एमडी अवतार कौर ने बताया की प्लांट से आने वाली गाड़ी के बाद गोडाउन में गड़ा उनसे डिलीवरी की गाड़ियों में और होम डिलीवरी तक का काम पूरा किया जाता है लोगों के घरों से खाली सिलेंडर के बाद ही स्वीकार किए जा रहे हैं उन्होंने भी लोगों से एहतियात के तौर पर ऑनलाइन पेमेंट करने की अपील की है।

घरों तक पहुंचने से पहले तीन-तीन बार सैनिटाइज हो रहे सिलेंडर

एचीपी की एजेंसी मालिक परमिंदर सोनी ने बताया कि उनकी एजेंसी से हर सिलेंडर सैनिटाइज होकर घरों में पहुंचाया जा रहा है। हर सिलेंडर तीन-तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है। गैस कंपनी की जो गाड़ी गोदाम में उतारती है वहां भी सिलेंडर बड़ी मशीन से सैनिटाइज किए जा रहे हैं। इसके अलावा जब उन्हें छोटी गाड़ियों में लोड किया जाता है तब भी सिलेंडर सेट किए हैं। होम डिलीवरी दौरान उन्हें डिलीवरी अलग से सैनिटाइज करते हैँ। उन्होंने अपने हर कर्मचारी को दस्ताने, मास्क और सेनिटेशन के लिए उन्हें छोटी बोतलें अलग से दी गई हैँ जबकि गोडाउन में सैनिटाइजर का बड़ा पंप मौजूद है। इतना ही नहीं लोगों से जो खाली सिलेंडर बदले में लिए जाते हैं, उन्हें भी सैनिटाइज करने के बाद ही गाड़ी में लोड किया जाता है। डेराबस्सी के डीएसपी गुरबख्श सिंह ने दावा किया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत शहर की तमाम गैस एजेंसी इनका पालन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी बिना सैनिटाइजेशन के की जा रही है तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित करें उन्होंने यह भी बताया कि गांव जवाहरपुर में भी सिलेंडर पूरी तरह सैनिटाइज वितरित किए जा रहे हैं इ