5 Dariya News

केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश ने होशियारपुर में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए राशन वितरित करना शुरू किया

5 Dariya News

होशियारपुर 05-Apr-2020

कोरोना वायरस भयंकर महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देशभर में लाकडाउन किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश कैंथ ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। जिसके जरिए अलग-अलग तरीके से आम लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी। मंत्री सोमप्रकाश कैंथ ने आज रविवार को अपने सहयोगियों की मदद से हल्का होशियारपुर के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए राशन वितरित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह राशन सामग्री उनकी व उनके सहयोगियों की ओर से बांटी जा रही है व इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते रोजाना कमाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्होंने जरुरतमंद परिवारों को अपना परिवार समझकर राशन वितरित करने का प्रयास शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में वह अपने परिवार (हल्के के लोगाें) के साथ खड़े है। सोमप्रकाश कैंथ ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर बिमारी के चलते जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हल्के के राजनीतिक संगठन,धार्मिक संगठन व सामाजिक संगठनों का धन्यावाद किया।सोमप्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से देश के 20 करोड़ किसानों को 2000 रुपये, बुजुर्गों व विधवा स्त्री के लिए 1000 रुपये उनके खाते में डालें जा रहे है।वहीं केंद्र की ओर से देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति महीने की मदद दी जाएगी।जिसमें एक माह की पहली किस्त उनके खाते में डाल दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को लोगों के प्रति पूरी तरह से सूचेत रहना चाहिए ताकि जनता की किसी भी  परेशानी को समय रहते पूरा किया जा सके।सोमप्रकाश की ओर से होशियारपुर में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,दसूहा में पूर्व विधायक मैडम सुखजीत कौर शाही,माहिलपुर में डा दिलवाग राय व मुकेरिया में जंगी लाल महाजन को राशन सामग्री के पैकेज सौंपे गए । मंत्री सोमप्रकाश कैंथ ने लाकडाउन दौरान देश के सभी नागरिकों को अपने घरों में रहने की अपील की है।