5 Dariya News

अम्बाला के सिविल अस्पताल में कोरोना का पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद पटियाला जिले का गाँव रामनगर सैणियां सील

डिप्टी कमिश्नर, एस.एस.पी. और डाक्टरों की टीम ने गाँव का दौरा करके स्थिति का लिया जायजा

5 Dariya News

शंभू, राजपुरा, पटियाला 29-Mar-2020

अम्बाला के सिविल अस्पताल में कोरोनावायरस का मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटियाला जिले के घनौर क्षेत्र का अम्बाला के नजदीक का गाँव रामनगर सैणियां जिला प्रशासन की तरफ से एहतियातन सील कर दिया गया। जिला मैजिस्ट्रेट -कम -डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, एस.एस.पी स. मनदीप सिंह सिद्धू और एस.डी.एम. राजपुरा श्री टी. बैनिथ ने सेहत विभाग और पुलिस टीम के साथ गाँव का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया।19 मार्च को नेपाल से लौटे इस गाँव के करीब 21 साला नौजवान गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, को पारिवारिक सदस्यों की तरफ से 26 मार्च को अम्बाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहाँ इसे कोरोनावायरस संबंधी किया गया टैस्ट पॉजिटिव आया है। सेहत विभाग ने इस नौवजान के 14 पारिवारिक सदस्यों को एहतियातन आईसोलेट करने सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में दाखिल करवाया है।गाँव रामनगर पहुँचे डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने गाँव के सरपंच और अन्य  व्यक्तियों के साथ बातचीत करके कहा कि गाँववासी जिला प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने कोरोनावायरस सम्बन्धित सेहत विभाग की तरफ से जारी प्रोटोकॉल नियमों का पालन सख्ती से करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि इस नौजवान के संपर्क में आए सभी गाँववासी और अन्य रिश्तेदार, खुलकर सामने आएं और सेहत विभाग को बेझिझक जानकारी दें, जिससे कोरोनवायरस को फैलने से रोका जा सके।श्री कुमार अमित ने जिला निवासियों को भी अपील की है कि यदि उनके आस-पड़ोस में भी ऐसा कोई व्यक्ति जो किसी बाहर के मुल्क से आया हो उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाये।इस मौके एस.एस.पी. स. सिद्धू ने पुलिस टीमें तैनात करते गाँव की नाकाबंदी करके गाँव में से किसी को बाहर ना जाने और किसी को भी गाँव में ना आने देने के आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा के नेतृत्व और जिला ऐपीडोमालोजिस्ट डा. सुमित सिंह की देख -रेख में गाँव में सेहत विभाग की 5 सर्वे टीमों ने एक-एक गाँव वासी की सेहत सम्बन्धित आंकड़े एकत्रित किये हैं। गाँव में दो मैडीकल टीमें तैनात करने सहित सर्वेलैंस टीमें भी लगाई गई हैं और गाँव में रोगाणुनाशक स्प्रे सोडियम हाईपोकलोराडईड का छिड़काव किया जा रहा है।इस मौके एस.पी. जांच हरमीत सिंह हुन्दल, डी.एस.पी. घनौर स. मनप्रीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों सहित सेहत विभाग से डाक्टर और पैरा मैडीकल स्टाफ उपस्थित रहा।