5 Dariya News

डिप्टी कमिशनर के आदेशों पर लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है गेहूँ की सप्लाई

’जरूरतमंदों तक 90 प्रतिशत से ज्यादा गेहूँ का वितरण हुआ-राजऋषि मेहरा

5 Dariya News

फाजिलका 29-Mar-2020

जिला मैजिस्ट्रेट स. अरविन्द पाल सिंह संधू के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कोविड 19 के प्रकोप से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले अंदर लगे कर्फ्यू में जहाँ आम लोगों को प्राथमिक सहूलत होम डिलीवरी के द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं, वही पंजाब सरकार की आटा दाल स्कीम का लाभ लोगों के घरों तक पहुँचाने के लिए फूड सप्लाई विभाग की तरफ से अहम भूमिका निभाई जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर श्री राजऋषि मेहरा ने बताया कि डिप्टी कमिशनर स. संधू की हिदायत पर शहरों और गाँव स्तर पर गेहूँ की सप्लाई लोगों के घरों तक पहंुचाई जा रही है।उन्होंने बताया कि आटा दाल के वितरण के लिए फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर और ओर सम्बन्धित स्टाफ को तैनात किया गया है जिस के लिए अलग-अलग सब डिविजन स्तर पर डीपू होल्डरों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के संकट को देखते हुए लोगों को उन के घरों में महफूज रखने के मकसद के साथ गेहूँ की सप्लाई हरेक जरूरतमंद के घर तक पहुँचाना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से जिला प्रशासन के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार की आटा-दाल स्कीम के जरूरतमंदों तक गेहूँ पहुँचाने के लिए लगाए गए समूचे अमले और डीपू होलडर को पारदर्शी और तनदेही के साथ ड्यूटी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे मुश्किल समय मौके लोग सुविधाओं का जरूरतमंदों तक लाभ पहुँचाना जहाँ हमारी ड्यूटी बनती है वही हरेक विभागीय अधिकारी का नैतिक फर्ज भी है।उन्होंने कहा कि फाजिल्का और जलालाबाद शहर और गाँव कामरे वाला, चक्क मोजदिन वाला, जंडवाला खरता, पाकां, बहादुर खेड़ा में राज्य सरकार की आटा दाल स्कीम के अंतर्गत गेहूँ का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की आटा दाल स्कीम के अंतर्गत 90 प्रतिशत से ज्यादा गेहूँ का वितरण किया जा चुका है, 31 मार्च 2020 तक 100 प्रतिशत वितरण को यकीनी बना लिया जायेगा।