5 Dariya News

पटियाला निवासियों को सब्जियाँ घरों में ही पहुँचाई जा रही हैं : कुमार अमित

सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आने वाले आम लोगों खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाहीः एस.एस.पी.

5 Dariya News

पटियाला 26-Mar-2020

डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने कहा कि पटियाला निवासियों को सब्जियाँ उनके घरों में पहुँचाने का काम जिला प्रशासन की तरफ से शुरू किया जा चुका है और कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू दौरान अपने घर में से बाहर आकर नियमों का उल्लंघन ना करे। डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने आज सनौर मंडी का दौरा कर अधिकारियों को हिदायत की है कि प्रातःकाल समय मंडी में सब्जी बेचने वाले किसानों और रेहड़ी वालों के अलावा किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत ना दी जाए।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए रेहड़ी वालों को कर्फ्यू दौरान सब्जी बेचने की इजाजत दी गई है जो घर -घर जाकर सब्जी बेच रहे हैं इसलिए मंडी में आम लोगों को सब्जी खरीदने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का मुख्य मकसद कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखना है यदि हम भीड़ करेंगे तो हमारी तरफ से गई एक गलती हम परिवार और समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने आम लोगों को इस मुश्किल घड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।श्री कुमार अमित ने कहा कि किसानों की तरफ से मंडी में लाई गई सारी सब्जी रेहड़ी वालों के द्वारा आम लोगों तक ही पंहुचाई जानी है इसलिए जल्दी करने की बजाय घर रहकर ही सब्जी वाले से खरीद की जाये। उन्होंने कहा कि मुहल्लों में भी सब्जी खरीदने समय इकठ्ठा ना हुआ जाये सिर्फ घर का एक व्यक्ति आकर अपने गेट से सब्जी की खरीद करे।सनौरी मंडी के दौरे दौरान एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत की है कि मंडी समय किसानों और रेहड़ी वालों के अलावा यदि कोई अन्य व्यक्ति आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाये। एस.एस.पी. ने कहा कि मंडी से बाहर भी कोई व्यक्ति सब्जी नहीं खरीद सकता वह सिर्फ अपने घर के बाहर आने वाले रेड़ी वाले से ही सब्जी की खरीद कर सकता है।इस मौके एस.डी.एम. पटियाला स. चरणजीत सिंह, एस.पी. ट्रैफिक स. पलविन्दर सिंह चीमा, डी.ऐस.पी देहाती स. अजय पाल सिंह, मंडी अफसर स. प्रभलीन सिंह चीमा उपस्थित रहे।