5 Dariya News

पटियाला जिले के लोगों को जरूरी वस्तुएँ घर-घर मुहैया करवाने का अभियान जोरों पर

जिले के हर निवासी को आपेक्षित वस्तु उपलब्ध करवाने प्रशासन वचनबद्ध : कुमार अमित

5 Dariya News

पटियाला 26-Mar-2020

जिला पटियाला प्रशासन की तरफ से कोरोनावायरस के मद्देनजर पटियाला जिले में लगाए गए कर्फ्यू दौरान आम लोगों को जरूरी वस्तुएँ उनके घरों तक उपलब्ध करवाने के लिए आरंभ किया गया सप्लाई अभियान जोरों पर है। इसी दौरान जिला मैजिस्ट्रेट श्री कुमार अमित ने इन जरूरी वस्तुओं की गैरकानूनी जमाखोरी किये जाने की मिली रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुए जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के आदेश जारी किये हैं।देशव्यापी लाकडाऊन के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जारी हुक्मों के अंतर्गत जिला निवासियों को उनकी घरेलू जरूरतों पूरी करने के लिए जरूरी वस्तुएँ यकीनी तौर पर उपलब्ध करवाने के लिए जहाँ किराना व्यापारियों के लिए प्रति किराना स्टोर करीब 1525 लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए अधिक से अधिक राशन रखने की मात्रा निर्धारित की है, वहीं हर एक परिवार को हर 15 दिनों बाद अपेक्षित राशन देने के लिए भी मात्रा निर्धारित की गई है।श्री कुमार अमित ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों के अंतर्गत वेरका और दुधवालों के द्वारा दूध की सप्लाई जहाँ 24 घंटे खोली गई है वहीं किराना की वस्तुओं, दवाएँ, पशुआं के लिए चारा, सब्जियाँ और फलों की सप्लाई भी हर वार्ड और हर सब डिविजन में पहुंचनी शुरू हो गई है। उन लोगों को संयम और अनुशासन रखने की अपील करते कहा कि जिला प्रशासन इस संकट की घड़ी में लोगों के साथ खडा है और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई निर्विघ्न यकीनी बनाई जायेगी।श्री कुमार अमित ने बताया कि जिले की हर सब डिविजन में ऐसे पुख्ता प्रबंध किये गए हैं जिस के अंतर्गत लोगों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गाँवों में लोगों को यह वस्तुएँ मुहैया करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर अलग प्रबंध किये गए हैं, जिस के लिए ब्लाक -वाइज दुकानदारों की सूचियां आज अलग तौर पर जारी कर दी गई हैं।उन्होंने बताया कि वस्तुओं की जमाखोरी करने वाले और कालाबाजारी रोकने के लिए हर परिवार (5 व्सक्तियों के) को 15 दिनों के राशन में आटा 10 किलो, दाल 2 किलो, नमक 500 ग्राम, चाय पत्ती 500 ग्राम, चीनी दो किलो, चावल 5 किलो, मसाले 200 ग्राम और अन्य जरूरी वस्तुएँ इससे ज्यादा मात्रा नहीं बेची जाएंगी।जबकि प्रति किराना स्टोर के लिए भी आटा 51 क्विंटल, दाल 3 क्विंटल, नमक 3.5 क्विंटल, चाय पत्ती 90 किलो, चीनी 15 क्विंटल, चावल 10 क्विंटल, गर्म मसाला, मिर्च और हल्दी 90 किलो, कपड़े धोने और नहाने वाली साबुन 1 क्विंटल 10 किलो और हारपिक 400 बोतलें ही रख सकेंगे। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जारी हुक्मों मुताबिक सभी व्यापारी इन वस्तुओं की बिक्री और स्टोर की सूची बना कर खरीददार का नंबर भी रखेंगे जिससे जरूरत पड़ने पर इसका निरीक्षण किया जा सके।श्री कुमार अमित ने कहा कि किराना वालों का तालमेल स्वीगी, सुपरफ्रैश और जोमैटो के साथ भी करवा दिया गया है जिससे यह सेवाए वहाँ से भी उपलब्ध हो सकें और लोग बिग बाजार, रिलायंस, मोर, विशाल मैगामार्ट, ईजी डे और होलफ्रैश आदि से भी लोग राशन वस्तुएँ मंगवा रहे हैं।