5 Dariya News

डिप्टी कमिशनर की तरफ से जिला फाजिल्का को नशा मुक्त करने के लिए योजनाबद्ध ढंग के साथ सुधार करने के आदेश

’नशे का सेवन करने वालों को नशा छोड़ने के लिए किया जाए प्रेरित-अरविन्द पाल सिंह संधू

5 Dariya News

फाजिलका 12-Mar-2020

जिला फाजिल्का अंदर मुकम्मल तौर पर नशे का खात्मा करने और नशे के बुरे प्रभावों के बारे अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए प्रयास किये जाएँ। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर स. अरविन्द पाल सिंह संधू ने आज स्थानीय जिला प्रशासनिक कम्पलैकश के मीटिंग हाल में सिवल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ नशा विरोधी मुहिम की समीक्षा मीटिंग करते समय पर दी।डिप्टी कमिशनर स. संधू ने समूह उपमंडल मैजिस्ट्रेट और डी.एस.पीज को सम्बन्धित तहसील स्तर पर अलग-अलग गाँवों अंदर पहंच करके नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूकता अभ्यान चलाने के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि गाँवों की चयन का मकसद ऐसे लोगों की पहचान करना है जो किसी न किसी रूप में नशे की आदत का शिकार हैं और ऐसे लोगों को प्रेरित करके कौंसलिंग के द्वारा नजदीक के नशा छुड़ाओ केंद्र और ओट सेंटरों में माहिरों की निगरानी में इलाज करवाया जाये, जिससे वह नशे के दलदल में से निकल कर अच्छे नागरिक की तौर पर अपना जीवन व्यतीत कर सकें।

स. संधू ने समूह थाना प्रमुखों और तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को आपसी तालमेल के साथ नशे विरुद्ध मुहिम में जोरदार ढंग के साथ काम करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि हरेक अधिकारी को फाजिल्का जिले को नशा रहित बनाने के लिए अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से करने पर जोर देना चाहिए, मेहनत और लगन के साथ किये काम के 100 प्रतिशत नतीजे सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग एंड कोसमैटिक एक्ट 1940 के अंतर्गत ड्रग इंस्पेक्टर दवाएँ विक्रेताओं की समय समय स्टाक रजिस्टर, दवाई विक्रेताओं का लाइसैंस आदि की जांच करनी यकीनी बनाने, जिससे कोई भी दवाई विक्रेता गैर कानंूनी ढंग के साथ किसी किस्म की अवैध दवाई की बिक्री न कर सके।इस मौके जिला पुलिस प्रमुख स. हरजीत सिंह ने बताया कि जिले अंदर नशों का कारोबार करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने समूह जिले के निवासियों को जिले अंदर नशे के मुकम्मल खात्मे के लिए पुलिस प्रशासन को बनता सहयोग देने की अपील की, तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे की नामुराद बीमारी से बचाया जा सके।इस मौके एस.डी.एम फाजिल्का सुभाष खट्टक, एस.डी.एम जलालाबाद केशव गोयल, सहायक कमिशनर मैडम पूनम सिंह के अलावा सिवल और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।