5 Dariya News

मुख्य सचिव द्वारा मोबाइल ऐप ‘कोवा पंजाब’ लाँच

राज्य के लोगों को नोवल कोरोनावायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतने संबंधी इस मोबाइल ऐप के द्वारा मिलेगी जानकारी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Mar-2020

नोवल कोरोनावायरस (कोविड-19) संबंधी राज्य के लोगों को जागरूक करने और सावधानियां बरतने संबंधी समय-समय पर जानकारी मुहैया करवाने के लिए पंजाब के मुख्य सचिव श्री करन अवतार सिंह की अध्यक्षता अधीन आज यहाँ हुई स्टेट मैनेजमेंट कोविड-19 ग्रुप की उच्च स्तरीय मीटिंग में मोबाइल एप्लीकेशन ‘कोवा पंजाब’ लाँच की गई।गौरतलब है कि कोवा ऐप का अर्थ कोरोनावायरस अलर्ट है। प्रशासकीय सुधार और सार्वजनिक शिकायतें विभाग द्वारा यह एप स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से तैयार की गई है जिससे लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए यात्रा और रोकथाम संबंधी जानकारी मुहैया करवाई जा सके।श्री करन अवतार सिंह ने कहा कि इस एप्लीकेशन के द्वारा सरकार द्वारा समय-समय पर इस बीमारी संबंधी और इससे बचाव के लिए एहतियाती तरीकों संबंधी जानकारी मुहैया करवाई जायेगी। यदि कोरोनावायरस के लक्षण सामने आते हैं तो यह ऐप नागरिकों को जि़ले के नज़दीकी अस्पताल और नोडल अधिकारी संबंधी भी जानकारी मुहैया कराएगी।प्रशासकीय सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने कहा कि यह ऐप वह सारी जानकारी मुहैया करवाती है जिसके द्वारा नागरिक अपने और अपने परिवार को कोविड-19 से बचा सकेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि यह ऐप ऐंड्रायड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर ‘‘कोवा पंजाब’’ नाम से उपलब्ध है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि वह इस ऐप को अपने फोन में रखें जिससे उनको सरकार की ऐडवायज़रियों संबंधी जल्द सूचना मिल सके।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस ऐप के द्वारा सरकार द्वारा नागरिकों के साथ समय -समय पर इस बीमारी सम्बन्धी अपडेट्स और हिदायतें सांझी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐप में डायनैमिक नक्शे के साथ-साथ एक रियल टाईम काउन्टर भी दिया गया है जिससे राज्य के नागरिकों को कोरोना की स्थिति संबंधी जानकारी मिलती रहेगी।इस मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री सतीश चंद्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय श्री संजय कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं सिविल सप्लाईज़ श्री के.ए.पी. सिन्हा, प्रमुख सचिव मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान श्री डी.के. तिवारी, सचिव सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री गुरकिरत किरपाल सिंह, सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री कुमार राहुल, सचिव प्रशासकीय सुधार श्री रवि भगत, सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री मनवेश सिंह सिद्धू, डायरैक्टर प्रशासकीय सुधार श्री परमिन्दर पाल सिंह, डायरैक्टर स्वास्थ्य डॉ. अवनीत कौर और अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।