5 Dariya News

इंसान अपने मन से अपंग होता है शरीर से नहीं : कुमार अमित

जिला प्रशासन ने 426 दिव्यांग जनों को वितरित किए कृत्रिम अंग व उपकरणः डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

पटियाला 06-Mar-2020

इंडियन ऑयल के सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत व जिला प्रशासन के जिला पुनर्वासन केंद्र की ओर से जनवरी 14 से 17 जनवरी के बीच रेडक्रास भवन में लगाए गए कैंप में जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण दिए जा दिए जाने के माप लिए गए थे, आज उन्हें सभी कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर व अन्य उपकरण वितरित किए गए हैं।डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित ने इस अवसर पर कहा कि इंसान अपने मन से अपंग होता है अपने शरीर से अपंग नहीं होता। जीवन एक लड़ाई है जिसका मन हार गया वह लड़ाई हार जाता है। श्री कुमार ने कहा कि दिव्यांग कोई भी व्यक्ति हो सकता है लेकिन जिस में लड़ाई लड़ने व संघर्ष करने की क्षमता है वह हर उपलब्धि प्राप्त कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे कई लोगों को जानते हैं और दिन में मिलते भी हैं और देखते हैं कि कई तरह की समस्याएं आती हैं, लेकिन इनके आगे झुकना नहीं देखकर रुकना या डरना जरूरी नहीं है। यदि आप बेहतर कार्य कर सकते हैं तो कोई भी डिफरेंटलीएबल व्यक्ति किसी भी सीमा तक जा कर कोई भी बुलंदी हासिल कर सकता है।वहीं अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डा. प्रिती यादव ने अपने भावनात्मक भाषण में कहा कि आज जो कुछ किया जा रहा है, जिन 426 दिव्यांगजनों को लगभग 50 लाख रूपये के कृत्रिम अंग वितरण किए गए हैं वह प्रशासन की सिर्फ जिम्मेदारी नहीं है, ना ही प्रशासन ने अपनना फर्ज समझकर कोई कार्य किया है। यह इससे भी कहीं अधिक है। यह कार्य किया ही जाना है। साथ ही उन्होंने इंडियन आयल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इस प्रयास को सिर्फ धन्यवाद जैसे शब्द तक सीमित किया जाना सही नहीं है। उन्होंने इंडियन आयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से संस्थान को हर तरह की सुविधा व सहयोग लगातार दिया जाएगा।

इसी कार्यक्रम में इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक श्री संजीव कुमार सुर चैधरी ने कहा कि उत्तर क्षेत्र पाइप लाइंस की ओर से अपने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि नाभा डिलीवरी स्टेशन अपने इस तरह के प्रयास लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पाइपलाइंस देश की राष्ट्रीय संपदा है और इसकी सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं। जिन गांव में से यह गुजरती है, वहां के निवासियों का नैतिक दायित्व है कि पाइप लाइन सुचारू रूप से काम करती रहे।जबकि रेडक्रॉस के सचिव जिला पुनर्वासन केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रितपाल सिद्धू ने बताया कि आज लगभग 50 लाख रूपये के उपकरण दिव्यांगजनों को वितरित किए गए हैं। 426 दिव्यांग जनों को 534 सहायक उपकरण सफलतापूर्वक वितरित किए गए हैं और यह उपकरण इन लाभार्थियों को 2 महीने से भी कम समय में वितरित किए जा रहे हैं। इनमें 37 बैटरी चलित मोटरसाइकिल, 110 ट्राई साइकिल, 76 व्हीलचेयर, 76 क्रचेज, पांच रोलेटर, पांच वाकिंग स्टिक, दो एमआर किट्स, आठ स्मार्ट कैनस, दो स्मार्टफोन, एक सीपी चेयर,193 सुनने वाली मशीनें, 28 क्लीपर्स और 30 क्रत्रिम हाथ व पैर शामिल हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज करवाने वालों में उत्तर क्षेत्र पाइप लाइंस के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक विद्यासागर, श्री प्रवीण कुमार, श्री सुरेश कुमार, सहायक प्रबंधक श्री शिवम राय के अलावा रेड क्रॉस पटियाला के श्री विजय कुमार गोयल शामिल है।