5 Dariya News

लोगों ने जन बैठक के दौरान प्रषासनिक सचिवों से मुलाकात की, मुद्दे उठाये

5 Dariya News

जम्मू 04-Mar-2020

प्रषासनिक सचिवों, प्रमुख सचिवों, आयुक्त सचिवों ने आज नागरिक सचिवालय में अपने अपने कार्यालय चेम्बर में आम लोगों और पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।जम्मू व कष्मीर से बडी संख्या में प्रतिनिधिमंडलों ने प्रषासनिक सचिवों के समक्ष वित्त, पषु एवं भेड पालन, स्कूली षिक्षा, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण, सहकारिता आदि से सम्बंधित अपने मुद्दे उठाये।आज आयोजित अलग अलग जन बैठकों के दौरान पष्ुा एवं भेड पालन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ असगर हसन समून, आयुक्त सचिव स्कूली षिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग हृदेष कुमार, सचिव आपदा प्रबंधन राहत एवं पुनर्वास सिमरनदीप सिंह तथा सचिव सहकारिता एवं जनजातीय मामले विभाग अब्दुल मजीद भट्ट ने लोगों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया।कष्मीरी विस्थापितों के एक प्रतिनिधिमंडलों ने राहत में बढोतरी, एफपीएस द्वारा राषन के वितरण में देरी, छात्रवृतियों/अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए सभी कष्मीरी विस्थापितों को षामिल करने के लिए पात्रता बढाने से सम्बंधित अपने मुद्दे उठाये।इसी तरह पुंछ जिले से अन्य प्रतिनिधिमंडल ने सडक के निर्माण की मांग की। डोडा से एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में रहने वाले पात्र लाभार्थियों के लिए घरों के निर्माण हेतु जनजातीय योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।पुंछ से व्यक्तियों ने दिव्यांग पेंषन योजना के तहत सामवेषन जबकि एक प्रतिनिधिमंडल ने एक स्थानीय आगंनवाडी केन्द्र के पुनर्वास का आग्रह किया।इसी तरह वित्तीय आयुक्त वित्त विभाग अरूण कुमार मेहता, प्रमुख सचिव षिक्षा विभाग नवीन कुमार चौधरी, आयुक्त सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग सरिता चौहान, सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग पीके पोले और सचिव युवा सेवा एवं खेल सरमद हाफीज ने व्यक्तियों, प्रतिनिधिमंडलों, पूर्व विधायकों/पार्शदों और बीडीसी अध्यक्षों से मुलाकात कर उनके मुद्दों को सुना।