5 Dariya News

सलाहकार फारूक अहमद खान ने जम्मू में रोजगार परिसर की नींव रखी

5 Dariya News

जम्मू 03-Mar-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक अहमद खान ने आज तोप शेरखानिया में मिनी सचिवालय, रोजगार परिसर का नींव पत्थर रखा।श्रम एवं रोजगार आयुक्त सचिव सौरभ भगत, श्रम आयुक्त जम्मू व कश्मीर अब्दुल रशीद वार तथा सम्बंधित विभाग के अन्य अधिकारी सलाहकार के साथ थे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सलाहकार खान ने कहा कि इस परिसर से जम्मू-कश्मीर के बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा जिन्हें यहां रोजगार के अलग अलग अवसरों से सम्बंधित उचित परामर्श दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार के लिए मार्गदर्शन केन्द्र की स्थापना प्रोफेशनल डिग्री वाले युवाओं के लिए प्रोत्साहित होगी जो देश के बाहर अपने भविश्य को आगे बढाना चाहते हैं। इसके उपरांत सलाहकार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस परिसर का निर्माण करते समय सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।आयुक्त सचिव ने कहा कि इस परिसर में युवाओं के लिए सही परामर्श और प्रशिक्षण केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि जेकेईडीएल और अन्यों जैसी विभिन्न एजेंसियां भी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत यहां युवाओं को प्रशिक्षण देंगी।