5 Dariya News

युवाओं में देष भक्ति की भावना पैदा करने के लिए युवा एकता षिविर अनिवार्य हैं : के.के षर्मा

राश्ट्रीय एकता षिविर-2020 के समापन समारोह को सम्बोधित किया

5 Dariya News

जम्मू 28-Feb-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार के.के षर्मा ने आज कहा कि युवा एकता षिविर युवा पीढ़ी को राश्ट्र की विविधता के बारे में षिक्षित करने के अलावा उनमें देष भक्ति की भावना भी पैदा करते हैं।सलाहकार ने यह बात ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह सभागार, जम्मू विष्वविद्यालय में राश्ट्रीय सेवा योजना के सप्ताहिक राश्ट्रीय एकता षिविर 2020 के समापन समारोह में कही।षिविर का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक के कार्यालय, एनएसएस, जम्मू विष्वविद्यालय के सहयोग से केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, एनएसएस क्षेत्रीय निदेषालय द्वारा किया गया था।सलाहकार ने कहा कि इस प्रकार के वार्ता एवं एकता षिविर युवाओं के मन में षांति एवं सौहार्द के मुल्यों को लाने में निरंतर योगदान देते है। उन्होंने आषा जताई कि विभिन्न राज्यों से आये छात्र और टीमें षांति, एकता और आपसी भाईचारे के राजदूत के रूप में काम कर सकते हैं और मानवता के संदेष को विष्वभर में फैला सकते हैं।जम्मू विष्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो मनोज के धर ने भी इस अवसर पर बात की और भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी तथा इस प्रकार के एकता षिविरों के महत्व पर प्रकाष डाला।साप्ताहिक षिविर में लगभग 10 राज्यों और केन्द्र षासित प्रदेषों से 200 एनएसएस स्वंय सेवियों और 20 प्रोग्राम अफसरों ने भाग लिया।जम्मू विष्वविद्यालय को समग्र विजेता घोशित किया गया जबकि तामिल नाडू को सर्वश्रेश्ठ अनुषासित टीम घोशित किया गया। कष्मीर विष्वविद्यालय, झारखंड, आसाम, उत्तराखंड, हरियाणा को भी कई पुरस्कार मिले।