5 Dariya News

नशे को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं खुशहाली के रक्षक : टी.एस. शेरगिल

खुशहाली के रक्षकों की ओर से दी जा रही फीड बैक जिला प्रशासन के लिए अहम : डिप्टी कमिश्नर

5 Dariya News

होशियारपुर 28-Feb-2020

मुख्य मंत्री पंजाब के सीनियर सलाहकार व जी.ओ.जी(गार्डियन आफ गर्वनेंस) के सीनियर वाइस चेयरमैन जनरल(सेवामुक्त) परम वशिष्ट सेवा मैडल श्री. टी.एस. शेरगिल ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए खुशहाली के रक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे आज होशियारपुर में जिला अधिकारियों व गार्डियन आफ गर्वनेंस की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात भी मौजूद थे।लेफ्टीनेंट जनरल श्री टी.एस. शेरगिल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से तैनात किए गए खुशहाली के रक्षक नशे के खिलाफ विशेष जागरु कता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी ओर से गांवों में नशा करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनको नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केंद्रों के बारे में बताया जाता है, जहां पंजाब सरकार की ओर से नशे में जकड़े मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। इसके अलावा खुशहाली के रक्षकों की ओर से की गई रिर्पोटें प्रशासनिक सुधार, जन कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने व लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए अहम साबित हो रही है।

टी.एस. शेरगिल ने कहा कि जी.ओ.जी योजना के माध्यम से गांवों में जन कल्याण योजनाओं को योज्य लाभार्थियों तक पहुंचाना यकीनी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जी.ओ.जीज अपने-अपने गांवों में देखते हैं, कि सरकार की ओर से शुरु  की गई अलग-अलग योजनाएं किस ढंग से गांवों में लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी रिपोर्ट अगली कार्रवाई के लिए प्रशासन व सरकार को एक साथ की जाती है।डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि खुशहाली के रक्षकों की ओर से दी जाती फीड बैक जिला प्रशासन के लिए अहम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है व जी.ओ.जीज की ओर से की जा रही रिपोर्टों के आधार पर ही प्रशासन की ओर से गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से खुशहाली के रक्षकों का सहयोग लेकर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री हरप्रीत सिंह सूदन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री हरबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित महाजन, जी.ओ.जी होशियारपुर के प्रमुख ब्रिगेडियर(रिटा.) श्री मनोहर सिंह, ओ.एस.डी. श्री करनवीर सिंह के अलावा भारी गिनती में खुशहाली के रक्षक उपस्थित थे।