5 Dariya News

फैशन शो के नाम रही पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल -2020 की छटी शाम

रूह और ज़हीन दो भागों में गहनों और दुलहन के लिए दस्तकारी द्वारा तैयार पोशाकें प्रदर्शित

5 Dariya News

पटियाला 27-Feb-2020

पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल -2020 के छटे दिन की शाम आज ऐतिहासिक और विरासती इमारत ऐन.आई.ऐस. में फ़ैशन शो के नाम रही। इस शो दौरान प्रसिद्ध डिजाईनर श्री साहिल कोछड की तरफ से तैयार किये डिज़ाईन को दो भागें ’रूह’ और ’ज़हीन’ के द्वारा गहनों और दुलहन के लिए दस्तकारी जरिए तैयार की पोशाकों के रूप में बाखूबी प्रदर्शित किया गया।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और लोक सभा मैंबर श्रीमती परनीत कौर की विशेष पहल पर इंडियन ट्रस्ट फार रुरल् हेरिटेज एंड डिवैल्पमैंट के सहयोग से पंजाब के सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग और ज़िला प्रशासन की तरफ से नौजवान पीढ़ी को अपनी अनमोल विरासत की जानकारी प्रदान करवाने के लिए करवाए जा रहे इस विरासती उत्सव के आज के समागम की शुरुआत परनीत कौर ने दीप प्रज्वलित कर करवाई।इस मौके उनके साथ इंडियन ट्रस्ट फार रुरल् हेरिटेज एंड डिवैल्पमैंट के चेयरमैन श्री ऐस.के. मिश्रा और श्रीमती मोरीन, ट्रस्टी श्रीमती अनीता सिंह, मेयर श्री संजीव शर्मा, इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री संत बांगा, शहरी कांग्रेस प्रधान श्री के.के. मल्होत्रा और डिप्टी कमिश्नर श्री कुमार अमित, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर और एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू और अन्य शख्सियतें उपस्थित रही।प्रसिद्ध डिजाईनर श्री साहिल कोछड, गहनों के डिज़ाइन प्रीति मोहन और सैट डिजाईनर महेश शर्मा के इस फ़ैशन शो की पेशकारी शो डायरैक्टर निफ़िड की फाऊंडर टीम के मैंबर हरमीत बजाज और मैडम सिमिरता की तरफ से गई। इस दौरान हाथों से तैयार की गई भांति -भांति की सुंदर प्रौशाकों की सजावट, पहनने के ढंग और सुंदर गहनों को अलग -अलग माडल युवतियाँ की तरफ से प्रदर्शित किया गया।

श्री कोछड़ मुताबिक आज कल नयी पीढ़ी ख़ास कर युवतियाँ विवाह के लिए पुरातन के साथ-साथ आज के डिज़ाइन की पोशाकों की माँग करती हैं, जिस के लिए उन्होंने रूह और ज़हीन के इस ख़ास प्रोगराम के द्वारा ख़ुद तैयार किये डिज़ाईनों की नुमायश की है। उन्होंने बताया कि ज़हीन में लहंगा, नयी पीढ़ी के लिए कुछ हटकर तैयार की पोशाकें, जो कि भारतीय पुरातन रवायती कपड़ों और आधुनिकता का सुमेल है। उनकी ख़ासियत थ्री डी पैच वर्क है, जिस में ज़री, ज़रज़ोदी, सरौसकी आदि का काम किया होता है, जिस में फूल, पत्तियाँ आदि ख़ूबसूरती के साथ सज़ाईआं गई हैं।इस मौके ऐन.आई.ऐस. के सीनियर कार्यकारी डायरैक्टर कर्नल आर.ऐस. बिशनोई, सूचना कमिश्नर श्री संजीव गर्ग, पंजाब समाज भलाई बोर्ड के चेयरपर्सन श्रीमती गुरशरण कौर रंधावा, चेयरमैन ब्रिगेडियर सी.ऐस. हरीका, नगर निगम के मेयर श्री संजीव शर्मा बिट्टू, इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन श्री संत बांगा, सीनियर डिप्टी मेयर स. योगिन्दर सिंह योगी, डिप्टी मेयर श्रीमती विंती संगर, कांग्रेस के शहरी प्रधान श्री के.के. मल्होत्रा, महिला कांग्रेस प्रधान श्रीमती किरन ढिल्लों, मुख्य मंत्री के ओ.ऐस.डी. अंमृतप्रताप सिंह हनी सेखों और श्री राजेश शर्मा, श्री बलविन्दर सिंह, महाराजा भुपिन्दरा सिंह पंजाब खेल यूनिवर्सिटी के वी.सी. लैफ. जनरल जे.ऐस. चीमा, डा. दर्शन सिंह, यूथ कांग्रेस प्रधान श्री अनुज खोसला, श्री सन्दीप मल्होत्रा, श्री अतुल जोशी, श्री के.के. सहगल, श्री सोनू संगर, सुरिन्दर सिंह घुम्मन, रजिन्दर शर्मा, श्री हरविन्दर सिंह निप्पी, महिला कमीशन के मैंबर श्रीमती इन्द्रजीत कौर, स. रवीन्द्र सिंह सवीटी, श्री कैप्टन अमरजीत सिंह जेजी, डा. अमर सतीन्द्र सेखों, कर्नल आर.ऐस. बराड़, जीओजी के पटियाला प्रमुख ब्रिगेडियर डी.ऐस. ग्रेवाल, डिप्टी कमिश्नर श्री फ़तेहगढ़ साहब श्रीमती अंमृत कौर गिल, ऐस.ऐस.पी. शहीद भगत सिंह नगर श्रीमती अलका मीना, ऐस.ऐस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू, ऐस.पी. एच नवनीत सिंह बेस, ऐन.आई.ऐस. के सुरक्षा कोर्डीनेटर श्री वरिन्दर वर्मा, ऐस.डी.ऐम. पटियाला स. चरनजीत सिंह, संयुक्त कमिशनर अविकेश कुमार, लाल विश्वास, पी.सी.ऐस. ट्रेनी जसलीन कौर, सिवल और भारतीय सैना के सीनियर अधिकारी, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।