5 Dariya News

सचिव आरडीडी ने मनरेगा के तहत वार्शिक कार्य योजना 2020-21 की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 24-Feb-2020

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की सचिव शीतल नंदा ने आज एक बैठक आयोजित कर मनरेगा कार्यक्रम के तहत रियासी, रामबन, पुंछ तीन जिलों द्वारा वित्तीय वर्श 2020-21  के लिए बनाई गई वार्शिक कार्य योजना की समीक्षा की।बैठक में निदेषक आरडीडी जम्मू सुदर्षन कुमार, निदेषक पंचायत मोहम्मद रफी, अतिरिक्त सचिव राकेष कुमार बडयाल, तीन सम्बंधित जिलों के सहायक आयुक्त, विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।सचिव ने वित्तीय वर्श के लिए मनरेगा के तहत वार्शिक कार्य योजना को अंतिम रूप देते हुए टिकाऊ सम्पतियों के निर्माण और कार्य दिवस के सृजन पर विषेश बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि योजना को बनाते और अंतिम रूप देते समय यह सुनिष्चित किया जाये कि कुल कार्यों का 60 प्रतिषत श्रेणी ए (जल सम्बंधित परियोजना) और लगभग 10 प्रतिषत कार्यों को श्रेणी बी के तहत लिया जाना चाहिए।सचिव ने अधिकारियों को अपने अपने सम्बंधित जिलों में कार्यों का नियमित आधार पर निरीक्षण करने के निर्देष भी दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों पर बल देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण स्थलों पर सीआईबी की स्थापना सुनिष्चित करें। इसके अतिरिक्त सचिव ने अधिकारियों से दिषा निर्देषों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। उन्होंने पूरे किये गये और चालू कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा भी की और सम्बंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यो में तेजी लाने के निर्देष दिये।