5 Dariya News

राज्य में खाद्य पदार्थों के भंडार सम्बन्धी पेश आ रही समस्या के स्थाई हल के लिए प्रक्रिया प्रगति अधीन : राओसाहिब पाटिल दानवे

केंद्रीय राज्य मंत्री ने विभिन्न एसोसिएशनों के साथ मीटिंग करके लिया समस्याओं का जायज़ा

5 Dariya News

संगरूर 18-Feb-2020

उपभोक्ता मामले, भोजन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राओसाहिब पाटिल दानवे ने आज संगरूर दौरे के दौरान बताया कि राज्य में खाद्य पदार्थों के भंडार सम्बन्धी पेश आ रही समस्या के उचित और स्थाई हल के लिए प्रक्रिया प्रगति अधीन है। उन्होंने कहा कि पंजाब में खाद्य पदार्थों की भंडार व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए 31 साईलोज़ स्थापित किये जाएंगे और जल्द ही साईलोज़ के लिए उचित स्थानों की चयन प्रक्रिया मुकम्मल हो जायेगी। श्री दानवे ने बताया कि निकट भविष्य में अन्त्योदय योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभपात्रियों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के लाभपात्रियों को देश भर में एक ही राशन कार्ड के आधार पर राशन प्राप्त करने की सुविधा हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पंजाब का किसान या मज़दूर किसी अन्य राज्य में जायेगा तो उसे नया राशन कार्ड बनवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और यहाँ बनने वाला राशन कार्ड ही अन्य राज्यों में राशन प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जनवरी से 12 राज्यों के कलस्टर बनाए गए हैं और जल्द ही देश के सभी राज्यों के कलस्टर बनाकर इस योजना को लागू किया जायेगा।केंद्रीय राज्य मंत्री ने भी बताया कि दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान जो भी समस्याएँ उनके सामने आईं हैं उनको दूर करने के लिए ठोस यत्न किये जाएंगे। इस दौरान श्री दानवे ने संगरूर में उपभोक्ता, भोजन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित विभिन्न एसोसिएशनों के नुमायंदों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं का भी जायज़ा लिया और जल्द ही उपयुक्त हल करने का विश्वास दिलाया। इसके उपरांत उन्होंने शहर में स्थापित भारतीय खाद्य निगम के कार्यालय का भी दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर अरशदीप सिंह थिंद, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी, एस.एस.पी डॉ. संदीप गर्ग, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी, डी.एफ.एस.सी. स्वीटी देवगन समेत एफ.सी.आई. के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।