5 Dariya News

जीवन में शिक्षा और संस्कार दोनों का होना जरूरी - मनोहर लाल

5 Dariya News

रोहतक 16-Feb-2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मनुष्य जीवन में शिक्षा और संस्कार दोनों का होना बहुत ही जरूरी है। शिक्षा और संस्कार दोनों साथ चलने चाहिए। इसी से जीवन उज्जवल होता है। रविवार को वैश्य शिक्षण संस्थान के सभागार में वैश्य शिक्षण संस्था के 100 वें स्थापना वर्ष एवं 150 वीं गांधी जयंती वर्ष तथा महाराजा अग्रसेन कर्मचारी आवासीय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने वैश्य शिक्षण संस्था को 31 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में संस्कार के मंत्र को लेकर चलना चाहिए। संस्कार ऐसे होने चाहिए जो ठीक कार्य करने की प्रेरणा दें। उन्होंने युवाओं से यह आवाहन किया की वे नशे से दूर रहें और महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा की कानून के भय से गलत कार्य करने की ना सोचे बल्कि अपने मन से गलती ना करें तथा हमेशा सही कार्य ही करें जो समाज को गति देने का काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी जी को उनकी माताजी ने विदेश जाने से पहले कहा था कि हम वैष्णव परिवार से हैं और आप हमेशा शाकाहारी रहेंगे। इसी प्रेरणा से उनके जीवन से नशे से दूर रहने से सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन सुरक्षित रखने के लिए सही संस्कार आदत बनने चाहिए और अच्छे संस्कारों की स्वभाव में झलक मिलनी चाहिए।उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े दो प्रसंगो के बारे में बताते हुए कहा की जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका गए तो वहां पर उन्हें अंग्रेजों ने धोखा देकर ट्रेन से उतार दिया। महात्मा गांधी के मन में उसी पीड़ा से संकल्प जागा कि अंग्रेजों को भारत से बाहर भगाना है। अंग्रेजों ने उसी समय महात्मा गांधी के मन में यह बीज बो दिया और 

उन्होंने अंग्रेजों को भारत से बाहर करके ही दम लिया। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी का जीवन के बारे में बताते हुए दूसरे प्रसंग के बारे में कहा कि एक बार महात्मा गांधी सीढिय़ों से ऊपर छत पर चढ़ रहे थे तभी उन्होंने अपनी माता जी को आवाज लगाई कि उन्हें डर लग रहा है तभी उन्हें माताजी ने कहा की मन में राम का नाम लो और ऊपर छत पर आ जाओ। इससे उनके मन का भय दूर हो गया। तभी से महात्मा गांधी ने अपने मन में राम नाम को उतार लिया और पूरा जीवन सत्य अहिंसा और मानवतावाद के लिए कार्य किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहां की वैश्य एजुकेशन संस्थाएं विभिन्न गतिविधियों में आगे निकल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने हाथों से इस संस्था की नींव रखी थी। सांसद ने कहा कि इससे भी अधिक खुशी की बात यह है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दसवीं की परीक्षा भी वैश्य शिक्षण संस्थाओं के परीक्षा केंद्र में बैठकर ही दी थी। उन्होंने कार्यक्रम में आने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि बहुत ही कम समय के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल वैश्य शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे।इससे पहले संस्था के प्रधान विकास गोयल ने मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का संस्था की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मेयर मनमोहन गोयल, पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर खरकड़ा, रमेश भाटिया, राजकुमार कपूर, जिला परिषद के चेयरमैन सतीश भालौट, सतीश नांदल, जोगिंदर सैनी, कुलविंदर सिक्का, विपिन गोयल, वैश्य संस्थाओं के उपाध्यक्ष संजय सिंगला, महासचिव डॉक्टर चंद्र गर्ग, सह सचिव कैलाश जैन, कोषाध्यक्ष पवन मित्तल के अलावा उपायुक्त आरएस वर्मा, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, निगम आयुक्त प्रदीप गोदारा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, नगराधीश जग निवास व एसडीएम राकेश कुमार आदि मौजूद थे।