5 Dariya News

खेलो इंडिया : सलाहकार फारूक खान ने गुलमर्ग विंटर गेम्स की तैयारियों की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 13-Feb-2020

उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने गुलमर्ग में 7 से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स, जम्मू-कश्मीर के संबंध में एक बैठक का आयोजन कर इसकी तैयारी की समीक्षा की।युवा सेवा एवं खेल सचिव सरमद हफीज़, पर्यटन एवं संस्कृति सचिव जुबैर अहमद, एमडी जेकेटीडीसी, एमडी जेएंडके केबल कार कार्पोरेशन, महानिदेशक युवा सेवा एवं खेल के अलावा सुरक्षा, यातायात, सूचना, आतिथ्य एवं सत्कार, जेकेएसआरटीसी, जेएमसी, पर्यटन, जम्मू व कश्मीर खेल परिशद, जम्मू व कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाशा अकादमी के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।बैठक के दौरान, खेलो इंडिया विंटर गेम्स के सुचारू आयोजन के लिए किये जाने वाले प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक को संबोधित करते हुए, सलाहकार ने कहा कि उपकरणों, अन्य चीजों को किराये पर लेना खेलों के आयोजन के लिए आवश्यक है, पहली प्राथमिकता स्थानीय विक्रेताओं को दी जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि उचित स्थानों पर आपदा प्रबंधन तैयारियों की जानी चाहिएं और राहत एवं बचाव टीमें भी तैनात होनी चाहिएं। उन्होंने संबंधित विभागों को हथकरघा, हस्तशिल्प आदि के लिए स्थानीय कारीगरों को दर्शाने के लिए लाइव डीमॉन्स्ट्रेशन स्टाल स्थापित करने के निर्देश दिये।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार के लिए राश्ट्रीय और स्थानीय पत्रकारों के साथ संपर्क रखने के अलावा पूरी प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिये गये।उन्होंने पर्यटन विभाग को रोड़ शो में प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जो अभी देश भर में चल रहे हैं।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार के लिए हवाई अड्डों और अन्य प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग प्रदर्शित किये जाएंगे।