5 Dariya News

डा. पवन कोतवाल, एम राजू ने जनता की समस्याओं को सुना

5 Dariya News

जम्मू 13-Feb-2020

प्रमुख सचिव, राजस्व डा. पवन कोतवाल तथा सचिव उर्जा विकास विभाग (पीडीडी) एम राजू ने ने आज पीडव्ल्यूडी गेस्अ हाउस, गांधीनगर में दिन भर लोगों की समस्याओं को सुना।करीबन जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से 60 प्रतिनिधिमंडलों ने प्रशासनिक सचिवों से मुलाकात की और पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और उनक शीघ्र निवारध की मांग की।भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले निजि क्षेत्र के श्रमिकों के एक प्रनिधिमंडल ने ग्रेच्युटी एंड वर्कमैन कंपनसेशन अधिनिधियम के तहत उनके बकाया के शीघ्र भुगतान की मांग की।उन्होंने इसके लिए श्रमिक विभाग द्वारा पारित निर्देशों के अनुसार तहसीदारों को पैसा जमा करने के लिए कड़े निर्देश जारी करने की भी मांग की।सनासर वेल्फेयर एंड डेवेल्पमेंट गु्रप के प्रतिनिधिमंडल ने सनासर में नयाबत ढांचा तथ स्टॉफ क्वार्टरों को सुदृढ़ करेन की मांग की। उन्होंने प्रशासनिक सचिव के इस मुद्दे के प्राथमिकता पर निवारण के लिए भी कहा। अरनिया, बिश्नाह के एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकयत की और जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की।कई व्यक्तियों ने भी प्रशासनिक सचिवों से मुलाक तकिर अपनी समस्याओं जैसे बोरवैल के लिए बिजली कनेक्शन, बिजली के खंभे तथा ट्रांसफार्मर लगाने, धरमूड ग्रिड स्टेशन की मरम्मत जैसे मुद्दों से अपगत करवाया।प्रमुख राजस्व ने कहा कि लोगों के राजस्व संबंधी मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रही है और उन्होंने लोगों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न हो इसके लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की।सचिव उर्जा विकास विभाग एम राजू ने लोगों से बिजली का बिल समय पर जमा करवाने की अपील की ताकि विभाग द्वारा उन्हें निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाई जा सके। सब-डिवजनल मैजिस्ट्रेट खौड़ के अलावा राज्सव तथा बिजली विभाग के अन्य अधिकरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।