5 Dariya News

पंजाब के लोकपाल ने एडवोकेट संधू की पुस्तक ‘सिंगापुर -इंडियन लीगल सिस्टम-ए कम्पैरेटिव लीगल स्टडी’ की की प्रशंसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Feb-2020

पंजाब के लोकपाल जस्टिस (सेवामुक्त) श्री विनोद कुमार शर्मा ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वकील श्री हरप्रीत संधू द्वारा लिखी पुस्तक ‘सिंगापुर-इंडियन लीगल सिस्टम - ए कम्पैरेटिव स्टडी’ की आज प्रशंसा की।यहाँ सिविल सचिवालय -2, सैक्टर -9 में अपने कार्यालय में लेखक से पुस्तक प्राप्त करने के बाद जस्टिस शर्मा ने सिंगापुर की अदालतों के दौरे के दौरान हुए निजी तजुर्बों पर आधारित और इनकी भारतीय कानूनी प्रणाली के साथ तुलना करती यह पुस्तक लिखने के लिए एडवोकेट संधू की संजीदा और प्रशंसनीय कोशिशों को सराहा हैं। उन्होंने कहा कि इससे परस्पर हितों वाले कानूनों को मज़बूत करने की दिशा में निश्चित रूप से तेज़ी आएगी और कानून के क्षेत्र में सिंगापुर और भारत के सांझे संकल्पों संबंधी बेहतर सूझ-बूझ बनेगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मानक और कानून की जानकारी से भरपूर है। पुस्तक को पढऩे से पता चलता है कि एडवोकेट संधू ने यह पुस्तक लिखने से पहले सिंगापुर की कानूनी प्रणाली का गहराई से अध्ययन किया। उन्होंने सिंगापुर के संविधान और इसकी संरचना के विकास का विवरण बहुत थोड़े शब्दों में किया है परन्तु इससे सिंगापुर की संवैधानिक कार्यप्रणाली संबंधी व्यापक स्तर पर पता चलता है और यह वास्तव में कानूनी भाईवालों के लिए आँखें खोलने वाली है।जि़क्रयोग्य है कि इस पुस्तक को सिंगापुर की संसद में भी रिलीज़ किया गया था और इसकी सिंगापुर सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस, सिंगापुर अकैडमी ऑफ लॉ और सिंगापुर में भारत के हाई कमिशनर ने सराहना की। भारत के सॉलिस्टर जनरल श्री तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट, नयी दिल्ली में इस पुस्तक को रिलीज़ किया और चीफ़ जस्टिस ने नवंबर 2019 में नयी दिल्ली में हुए संविधान दिवस समारोह के दौरान एडवोकेट संधू को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एडवोकेट संधू की यह चौथी पुस्तक है। इससे पहले वह 2010 में ‘जर्मन इंडियन लॉअज़’, 2013 में ‘यूरोपियन लीगल सिस्टम’ और 2014 में ‘ज्यूडिशियल सर्विसज़ असायनमैंटस बाय दा ज्यूडीशरी ऑफ घाना’ लिख चुके हैं।आज पुस्तक भेंट करने के अवसर पर ए.डी.जी.पी. लोकपाल श्रीमती शशि प्रभा और रजिस्ट्रार, लोकपाल श्री इन्द्रजीत कौशिक भी उपस्थित थे।