5 Dariya News

मैगसीपा और एनआईएसजी के दरमियान समझौते पर हस्ताक्षर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Feb-2020

आज यहाँ महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मैगसीपा), पंजाब और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमैंट (एनआईएसजी) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इस समझौते के साथ जहाँ मैगसीपा के सिविल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की शक्ति बढ़ेगी, वहीं एनआईएसजी में प्रशासनिक प्रक्रियाओं के लिए ई-गवर्नेंस समाधानों का लाभ उठाया जायेगा।इस समझौते से कंप्यूटर और इन्टरनेट आधारित प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए सिविल अधिकारियों और अन्य संस्थाओं के सिविल कार्यकारी अधिकारियों के प्रशिक्षण में बुनियादी ढांचे, हार्डवेयर, विशेष कर्मचारियों और सॉफ्टवेयर साझे करके राज्य के डिजीटलकरण में मदद मिलेगी।एनआईएसजी एक ग़ैर-लाभकारी कंपनी है जो 2002 से (कंपनी एक्ट की धारा 25 अधीन) सूचना तकनीकी विभाग, भारत सरकार, प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायतें विभाग (डीएआर एंड पीजी), भारत सरकार, आंध्र प्रदेश सरकार के साथ जुड़ी हुई है। नैसकॉम इसके शुरुआती प्रमोटर हैं। जबकि महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान, पंजाब सरकार का सर्वोच्च स्वायत्त संस्थान है।एनआईएसजी ने विभिन्न प्रोजैक्ट लागू किये हैं जैसे कि कंपनी मामलों के मंत्रालय के लिए एमसीए 21, विदेश मंत्रालय की पासपोर्ट सेवा, नेशनल ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत यूआईडी के प्रोजैक्ट मैनेजमेंट यूनिट समेत यूआईडी प्रोजैक्ट को डिज़ाइन किया है।इस समझौते पर हस्ताक्षर करना मैगसीपा और एनआईएसजी के दरमियान अपनी तरह की नवीन पहल है। 

इसके साथ एक ही जैसे तरीके से नये समाधान ढूँढने के लिए इस तरह के संयुक्त ढांचे का नेतृत्व करना यकीनी बनाया गया है।समझौते पर हस्ताक्षर करने के दौरान पंजाब सरकार के विशेष मुख्य सचिव-कम-वित्त कमिश्नर (राजस्व) और मैगसीपा के डायरैक्टर श्री केबीएस सिद्धू ने कहा कि दुनिया आज सूचना एवं सेवाओं तक आसान पहुँच बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकियों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारत का आईटी उद्योग न सिफऱ् भारत में बल्कि पूरी दुनिया में आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।यह समझौता अपने ई-गवर्नेंस थिंक टैंक के द्वारा पंजाब राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों में ई-गवर्मेंट सेवाओं संबंधी ज्ञान साझा करने और सामथ्र्य निर्माण में सहायता करेगा।एनआईएसजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जेआरके राव, आईएएस (सेवामुक्त) ने कहा कि एनआईएसजी एक मैगसीपा जैसी सम्मानित संस्था के साथ हिस्सेदारी करके बहुत गर्व महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान साझा करने के लिए उन्होंने बहुत कम समय में मैगसीपा के साथ साझ की है।पंजाब सरकार की प्रमुख सचिव और मैगसीपा की डायरैक्टर श्रीमती जसप्रीत तलवार, आईएएस ने समूचे ढांचागत विकास, बनावट और विधि संबंधी बताते हुए कहा कि पंजाब में नागरिक केंद्रित सहभागी शासन देने में यह गठजोड़ समर्थ होगा।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने श्री केबीएस सिद्धू के सुयोग्य नेतृत्व में कृत्रिम बौद्धिकता, मशीन लर्निंग, ब्लॉक चेन, साईबर सिक्योरिटी और साईबर अपराध आदि जैसे उभरते क्षेत्रों में गहराई तक जाने के लिए मज़बूत कार्य सम्बन्ध विकसित किया है।