5 Dariya News

रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी में हुआ सालाना स्पोर्टस मीट का आयोजन

खेलों के द्वारा विद्यार्थियों की ऊर्जा को देश की सेवा में लगाना चाहिए : बलबीर सिंह सिद्धू

5 Dariya News

खरड़ 07-Feb-2020

रयात-बाहरा यूनिवर्सिटी (आर.बी.यू.) की तरफ से आयोजित की गई सालाना स्पोर्टस मीट में यूनिवर्सिटी के बी.टैक के विद्यार्थी अमित कुमार और यूनिवर्सिटी डैंटल कालेज की प्रज्ञा गुप्ता को ओवरआल बैस्ट एथलीट लड़का और लड़की एलाना गया। यूनिवर्सिटी की सभी संस्थायों से आए बड़ी संख्या में ऐथलीटस ने इस स्पोर्टस मीट में हिस्सा लिया।इस सालाना स्पोर्टस मीट मौके स. बलबीर सिंह सिद्धू माननीय मंत्री, सेहत और परिवार भलाई पंजाब ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की और इस मेगा इवेंट का उद्घाटन किया। इस मौके उनके साथ रयात -बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर स. गुरविन्दर सिंह बाहरा भी मौजूद थे।एथलेटिक मीट की शुरुआत मुख्य मेहमान स. बलबीर सिंह सिद्धू माननीय मंत्री ने आसमान में रंगविरंगे ग़ुब्बारे उडाक र करके की। उसके बाद सभी संस्थानों से आए हुए ऐथलीटस ने मार्च पास्ट सेरेमनी में हिस्सा लिया, जिसमें यूनिवर्सिटी स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टैकनॉलॉजी ने पहला स्थान हासिल किया।मुख्य मेहमान स. बलबीर सिंह सिद्धू माननीय मंत्री ने कहा कि व्यक्ति के सामूहिक विकास के लिए खेल बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि खिलाड़ी भाव हमें अनुशाशन, टीम वर्क और जीतने की प्रतिज्ञा लेना सिखाता है। उन्होंने हिस्सा लेने वालों को नशों की आदत से दूर रहने पर ज़ोर दिया।        

बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि शैक्षिक संस्थायों को हमेशा ही पढ़ाई के साथ साथ खेल और सामाजिक सरगर्मियों के प्रचार में भी आगे आना चाहिए,जिससे विद्यार्थियों की ऊर्जा को देश की सेवा में लगाया जा सके। इस दौरान मुख्य मेहमान स. बलबीर सिंह सिद्ध ने हर एक खेल श्रेणी में पहले स्थानों के विजेता खिलाडिय़ों को इनाम वितरित कर सम्मानित किया।इस मौके श्री बाहरा ने विद्यार्थियों को इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए बधाई दी और देश के निर्माण के लिए नौजवानों को उत्साहित करने के लिए एक लक्ष्य के साथ विद्यार्थियों में खेल प्रति रुचि पैदा करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले आर. बी. यू. के वाईस चांसलर डा. दलजीत सिंह ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया और खिलाडिय़ों को अपने प्रेरणा दायक भाषण के साथ उत्साहित किया।इस मौके लड़के और लड़कियों के 200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़,800 मीटर दौड़, लांग जम्प, शार्ट पुट और डिस्कस थ्रो,फुट्टवाल, क्रिकेट, बालीवाल,बसकिटवाल के इवेंट करवाए गए। यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की तरफ से इस दौरान एक रंगारंग प्रोगराम भी पेश किया गया।इस मौके अन्य के इलावा डायरैक्टर स्टूडैंट वैलफेयर प्रो.बी.एस. सत्याल, डायरैक्टर एडमिन बी.एस.बैंस ,यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. ए.सी.वैद, स्पोर्टस अफ़सर कुलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।