5 Dariya News

नौ साल की उम्र में दो वेबसाइट बना कर मीधान्श कुमार गुप्ता ने बनाया रिकॉर्ड

5 Dariya News

जालंधर 03-Feb-2020

हर माँ बाप चाहते है की उनकी औलाद उनके बताये मार्ग पर चले और आगे चलकर अपने कामो से उनका नाम रोशन करें | ऐसा ही जालंधर के संदीप व मोनिका गुप्ता के साथ हुआ है जिसमे वे खुशकिस्मत है की उनका सिर्फ नौ साल का बेटा मीधान्श कुमार गुप्ता अभी से उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने में सफल है | गौरतलब है की मीधान्श कुमार गुप्ता के पिता भी वेबसाइट निर्माण की दुनिया में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके है और कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज करवाए है | अब बेटा भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है | सेंट जोसफ बॉयज स्कूल में चौथी कक्षा के मीधान्श कुमार गुप्ता ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपने नाम दर्ज करवा कर पुरे जालंधर का और अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है | ये रिकार्ड् मीधान्श की सबसे काम उम्र में वेबसाइट निर्माण के लिए मिला है | पहली वेबसाइट होशियारपुर जिले के चब्बेवाल गांव में स्तिथ स्कूल के लिए बनाई गई और दूसरी वेबसाइट योग डे पर 21stjune.com बनाकर लांच की है | इस राष्ट्रीय कीर्तिमान के लिए होशियारपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने मीधान्श और उनके माता पिता को हार्दिक बधाई देते हुए सम्मानित किया | छोटी सी उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर मीधान्श ने साबित कर दिया की इरादे मजबूत हो तो पहाड़ भी पथर लगता है | गौरतलब है की मीधान्श के पिता संदीप कुमार गुप्ता के नाम भी पांच रिकार्ड्स दर्ज है जिनमे वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड विशेष है|