5 Dariya News

सुखबिन्दर सिंह सरकारिया द्वारा ग़ैर-कानूनी माइनिंग करने वालों को सख्त चेतावनी

खनन मंत्री द्वारा मीटिंग के दौरान डीजीपी को नाजायज़ माइनिंग सख्ती के साथ रोकने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Feb-2020

पंजाब के खनन मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने ग़ैर-कानूनी माइनिंग करने वाले तत्वों के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं। आज यहाँ डीजीपी, पंजाब श्री दिनकर गुप्ता और खनन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान स. सरकारिया ने डीजीपी को नाजायज़ माइनिंग को सख्ती से रोकने के लिए आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी जि़ला पुलिस मुखियों को सख्त हिदायतें जारी की जाएँ कि रेत-बजरी ढोहने वाले वाहनों, जिनके पास माइनिंग विभाग की पर्ची न हो, को ज़ब्त करके तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये।खनन मंत्री ने बताया कि उनको राज्य के कुछ हिस्सों में ग़ैर-कानूनी खनन की शिकायतें मिलीं हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पहले ही हिदायतें जारी की गई हैं कि ग़ैर-कानूनी माइनिंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये।उन्होंने बताया कि ग़ैर-कानूनी रेत और बजरी ढोहने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, ट्रकों या ऐसे अन्य वाहनों को ज़ब्त करके केस दर्ज करने के अलावा जिस माईनिंग साईट से ऐसा मटीरियल लाया जा रहा होगा, उस ज़मीन के मालिक के खि़लाफ़ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और ज़मीन में से रेत-बजरी निकालने वाली मशीनें भी ज़ब्त की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेत-बजरी ढोहने वाले वाहनों के चालकों के पास माइनिंग विभाग की पर्ची होनी ज़रूरी है। बताने योग्य है कि माइनिंग विभाग द्वारा मंज़ूरशुदा माईनिंग साईटों में से खनन पदार्थों की ढुलाई के लिए पर्ची जारी की जाती है।उन्होंने चेतावनी दी कि ग़ैर-कानूनी माइनिंग करने वाले तुरंत बाज़ आ जाएं या फिर कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। स. सरकारिया ने कहा कि राज्य की माईनिंग साईटों की पारदर्शी ढंग से ई-नीलामी की गई है और पंजाब निवासियों को सस्ती दरों पर रेत मुहैया कराने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है परन्तु फिर भी यदि कोई व्यक्ति ग़ैर-कानूनी माइनिंग करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।