5 Dariya News

एशियन गतका कप मलेशिया में फरवरी माह में होगा : एस पी सिंह ऑबराय

नवंबर में मस्तुआणा साहिब में होगी राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप

5 Dariya News

पटियाला 03-Aug-2014

मार्शल आर्ट गतका खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रफूल्लित करने के उद्धेश्य से एशियन गतका फैडरेशन द्वारा अगामी वर्ष फरवरी महीने मलेशिया में पहला एशियन गतका कप करवाया जायेगा। यह घोषणा एशियन गतका फैडरेशन के प्रधान एस पी सिंह ऑबराय ने आज यहां पंजाबी विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे राष्ट्रीय गतका रिफरेशर कोर्स के अंतिम दिन समागम को संबोधित करते हुए किया।समागम में उपस्थित गतका रैफरियों , कोचों तथा तकनीकी खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए श्री ऑबराय ने कहा कि विश्व गतका फैडरेशन तथा एशियन गतका फैडरेशन द्वारा अबतक तीन दर्जन देशों में राष्ट्रीय गतका फैडरेशनों को गठन हो चुका है और नेपाल, यू के , अमेरिका, कनाडा आदि देशों में राष्ट्रीय स्तर के गतका टूर्नामैंट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि गतके के विश्व स्तरीय प्रसार के लिए पहले दुबई में एशियन गतका कप करवाने की योजना थी परंतु कुछ तकनीकी कारणों से अब यह गतका कप आगामी वर्ष फरवरी माह मलेशिया में करवाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट संबंधी तिथियों की घोषणा मलेशिया गतका फैडरेशन से शीघ्र ही होने वाली बैठक में किया जायेगा।           इस अवसर पर गतका फैडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान हरचरन सिंह भूल्लर ने बताया कि विरासती जंगजू खेल की राष्ट्रीय स्तर पर प्रफूल्लिता के लिए फैडरेशन द्वारा व्यापक रूपरेखा बनाई गई है और अबतक विभिन्न स्तर के 48 निशुल्क गतका प्रशिक्षण शिविर तथा 53 गतका खेल मुकाबले करवाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गतका फैडरेशन द्वारा नवंबर माह मस्तुआणा साहिब (संगरूर) में द्वितीय राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप करवाई जायेगी। उन्होंने उपस्थित रैफरियों तथा कोचों को कहा कि वह खिलाडिय़ों में खेल हुनर के विकास के लिए गतके की तकनीकें पूरी तनदेही से सिखायें।इस अवसर पर बोलते हुए पंजाब राज्य पिछड़ी जातियां आयोग के प्रधान कृपाल सिंह बडूंगर, पूर्व प्रधान शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि इस प्राचीन खेल के विकास में कोचों का बहुत बड़ा योगदान है तथा वह इस खेल को घर घर क ा खेल बनाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने फैडरेशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि इस विरासती खेल देश विदेश तक पहुंचाने के लिए वह पूरी तरह सहयोग देंगे ताकि इस गौरवमयी खेल को औलंपिक तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त गतका फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजीत सिंह ग्रेवाल, संंयुक्त सचिव डॉ. दीप सिंह , अवतार सिंह, जिला पटियाला के चेयरमैन जस्सा सिंह संधू, गगनदीप सिंह अहुजा, बलजिंद्र सिंह तूर, तजिंदर सिंह गिल आदि भी उपस्थित थे।