5 Dariya News

पंजाब को ड्रग फ्री बनाने के लिए दौड़े मैराथन धावक

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Jan-2020

गिल्को पार्क हिल्स से शुरू हुई पंजाब विंटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता 26 जनवरी, मोहाली। गणतंत्र दिवस के मौके पर मोहाली के सेक्टर 126 स्थित गिल्को पार्क हिल्स में पंजाब को ड्रग फ्री बनाने के लिए आयोजित पंजाब विंटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगी पूरे जोश और जज्बे से भरपूर थे सब की आंखो में जीत का लक्ष्य दिखाई दे रहा था। मैराथन शुरू होने से पहले प्रतियोगियों ने गिल्को पार्क हिल्स में वार्म अप किया। प्रतियोगिता में हाफ मैराथन, 10 किमी व 5 किमी का आयोजन था।सुबह 6 बजे गिल्को पार्क हिल्स से हॉफ मैराथन की हरी झंडी दिखाई। इसके बाद धावकों ने निर्धारित रास्तों से दौड़ना शुरू किया। उन रास्तों पर जगह-जगह वॉलिंटियर्स व धावकों के सपोर्टर मौजूद रहे उन्हें पानी वह जूस देकर उनका हौसला अफजाई कर रहे थे। हाफ मैराथन को 01 घंटे 27 मिनट में पूरा कर सुखदेव सिंह विजेता रहे वहीँ 02 घंटे 10 मिनट में दौड़ को पूरा कर महिला वर्ग की विजेता नीलम आर्यन रही ।10 किलोमीटर को 45 मिनट में पूरा कर रमिंदर भटिआ और 5 किलोमीटर को 22 मिनट में पूरा कर प्रवीण सिंह विजेता रहे वहीँ महिला वर्ग में 10 किलोमीटर 01 घंटे में पूरा कर स्वाति मित्तल और 5 किलोमीटर को 29 मिनट में पूरा कर राखी शर्मा विजेता रही।पंजाब विंटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का समापन गिल्को पार्क हिल्स पर हुआ जहां गिल्को ग्रुप के सीएमडी रणजीत सिंह गिल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह गिल ने विजेता धावकों को ट्रॉफी से सम्मानित किया और उनके आगामी प्रतियोगिता की शुभकामना व्यक्त की।प्रतियोगिता के समापन के बाद गिल्को ग्रुप सीएमडी रणजीत सिंह गिल ने कहा धावकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पंजाब को ड्रग फ्री बनाने का था और लोगों जोश देख कर हमें ख़ुशी है की हम अपने प्रयास में सफल हो सके। ऐसी प्रतियोगिताओं से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है व अन्य लोगों को भी प्रेरणा देती है की ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें। इस तरह की गतिविधियाँ समाज को एक साथ लाने में मदद करती हैं।