5 Dariya News

विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी : मनीष तिवारी

एक करोड़ रुपये की लागत से नाडा-श्री सिंघा देवी मंदिर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया

5 Dariya News

खरड़ 25-Jan-2020

श्री आनन्दपुर साहिब से  सांसद मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा हलके के विकास हेतु लगातार प्रयास जारी हैं। इसके तहत संसद द्वारा इलाके के लोगों की लंबे समय से चलती आ रही मांग को पूरा करते हुए, नाडा से श्री सिंघा देवी मंदिर तक सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया। इस सड़क का निर्माण करीब 1 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है।इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के वक्त हलके के लोगों से जो वायदे किए थे, उन्हें एक-एक कर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सहयोग से क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी और आने वाले दिनों में अन्य कई विकास संबंधी कार्य शुरू करवाए जाएंगे।  उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस विकास की सोच पर काम करने वाली पार्टी है और लोगों के सर्वपक्षीय विकास हेतु वचनबद्ध है।वहीं पर, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने आरोप लगाया कि बीते 10 सालों में क्षेत्र का विकास रुक गया था, जो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।इस दौरान अन्यों के अलावा,  पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, रविंदर पाल सिंह पाली चेयरमैन, कृष्ण बिल्ला पार्षद, मनिंदर भिंदा पूर्व पार्षद, जगीर राम, सोमनाथ, करतार सिंह, भाग सिंह, हेमराज बिट्टू, मनिंदर कंग, बिट्टू कटारिया, नीटू बांसल, अखिल चौहान भी मौजूद रहे।