5 Dariya News

साध्वी निरंजन ज्योति ने रियासी का दो दिवसीय दौरा समाप्त किया

‘2021 तक हर घर में नल होगा‘

5 Dariya News

रियासी 23-Jan-2020

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज केन्द्र सरकार के जन पहुंच कार्यक्रम के तहत भोमाग ब्लाक के सुजांधर और पंचायतों का दौरा सम्पन्न किया।सरकारी हाई स्कूल सुजंधर में एक जनसभा में मंत्री ने पंचायतीराज संस्थानों के सदस्यों और लोगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनकी मांगों को सुना।उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक हर परिवार को एक घर देना है । उन्होंने यह घोशणा भी की कि रियासी जिले और पूरे केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू व कश्मीर को हर घर नल से जल मिशन के पहले चरण में 2021 तक 100 प्रतिशत नल का पानी देने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चुना गया है।मंत्री के समक्ष रखे गये प्रमुख मुद्दों में एक डिग्री कालेज और आईटीआई कालेज, शिक्षा क्षेत्र में स्टाफ की आवश्यकता, सुजांधर से सरही और डंगाकोट तक सड़कों की मांग, स्थानीय हाई स्कूलों का उन्न्यन, एक उपजिला अस्पताल की आवश्यकता, जल के प्राकृतिक संसाधन आदि शामिल हैं।डीसी ने मंत्री को क्षेत्र मे बागवानी क्षमता के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने मेनरोड से टक्का मुहल्ला तक एक सड़क और जल शक्ति मिशन के तहत सरमेघां पंचायत में एक वाटर हारवेस्टिंग टैक के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त इंदु कनवाल चिब, सहायक विकासायुक्त अनिरुद्ध राय, सरपंच, पंच और स्थानीय लोग उपस्थित थे।