5 Dariya News

पंजाब के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दावोस में वैश्विक कारोबारियों के साथ रणनीतिक विचार-विमर्श

5 Dariya News

दावोस 22-Jan-2020

स्विटजऱलैंड के दावोस में मंगलवार को विश्व आर्थिक फोरम (डब्ल्यू.ई.एफ.) सम्मेलन के दौरान पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने पहले दिन वैश्विक कारोबारियों के साथ मीटिंगें और रणनीतिक विचार-विमर्श करके अपनी हाजिऱी दर्ज की। पंजाब ने विश्व आर्थिक सम्मेलन में लगातार दूसरे साल सम्मिलन किया है।राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व वाले पंजाब के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नैस्ले के एशिया, ओशेनिया और सब-सहारा अफ्रीका के सी.ई.ओ क्रिस जौन्सन, सन फ़ार्मास्यूटीकल के चेयरमैन इजऱाइल मैकोव, पैप्सीको के ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी और सरकारी मामले प्रमुख फिलिप मायर, जैमिनी कार्पोरेशन बेल्जियम के चेयरमैन सुरेंद्र पटवारी, प्रौक्टर एंड गैंबल के एशिया पैसिफिक, मिडल ईस्ट और अफ्रीका के प्रमुख मगेसवरन सुरंजन, फुल्लरटन हैल्थकेयर के ग्लोबल सीईओ हो कुएन लून और कोवैस्टरो एजी के सी.ओ.ओ. सुचेता गोविल के साथ ख़ास मुलाकात की। पंजाब के प्रतिनिधिमंडल में निवेश पंजाब के सलाहकार श्री बी.एस. कोहली और सी.ई.ओ. श्री रजत अग्रवाल भी शामिल हैं।डब्ल्यूई.एफ के इस साल के विषय ‘स्टेकहोल्डर्ज़ फॉर ए कोहेसिव एंड सस्टेनेबल वल्र्ड’ के अनुसार वित्त मंत्री ने दिन की शुरुआत ‘भोजन के भविष्य को तराशना’ संबंधी फूड स्टीवर्ड बोर्ड मीटिंग में हिस्सा लेते हुए की। सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के चालीस नेताओं ने भोजन प्रणालियों को मज़बूत बनाने और इस सम्बन्धी साझे सहयोग बारे विचार-विमर्श किया। 

स. बादल ने पंजाब सरकार की तरफ से किसानी के समूचे विकास के लिए उठाए अलग-अलग कदमों समेत टिकाऊ कृषि को उत्साहित करने की दिशा में नयी तकनीक अपनाने और हिस्सेदारी तक पहुँच बारे जलसे को अवगत करवाया।वैश्विक संपर्क स्थापति पर ज़ोर देने जैसे अलग-अलग एजंडे साझे करने के अलावा, पंजाब सरकार और डब्ल्यू.ई.एफ. इस वर्ष इक्कठे अलग-अलग क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। पंजाब ने जहाँ श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समागम मनाने समेत प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन-2019 करवाया है, वहीं डब्ल्यू.ई.एफ.-2020 समागम की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है।21 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस चार दिवसीय सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, ब्रिटेन के प्रिंस चाल्र्स, जर्मन चांसलर एंजेला मार्कल, पीपल्ज़ रिपब्लिक ऑफ चाईना के वाईस-प्रीमियर हानि जैंग, इटली के प्रधानमंत्री ज्यूशैपे कोंटे, योरोपियन कमीशन के प्रमुख उरसुला वान डेर लियन और स्विस कॉनफेडरेशन के प्रमुख सिमोनैटा सोमरुगा समेत कई प्रमुख शख्सियतें शामिल होंगी।यह पंजाब के लिए ऐसा मौका है, जब वह वैश्विक नेताओं और चिंतकों के साथ संपर्क स्थापित करके उनके साथ वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजंडे बनाने सम्बन्धी बातचीत करने और इन एजंडों के बीच पंजाब की स्थिति स्थापित कर सकेगा। यह पंजाब सरकार के लिए ‘ब्रांड पंजाब’ को निवेश के लिए मनपसंद जगह के तौर पर स्थापित करने के लिए भी एक अहम प्लेटफार्म है।डब्ल्यू.ई.एफ. एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ सुनहरे भविष्य तराशने के लिए विश्व के रौशन दिमाग़, विचारक और चिंतक जुटते हैं। इस वैश्विक मंच पर पंजाब सरकार के प्रगतिशील सुधारों और पहलकदमियों की भी भरपूर सराहना की जा रही है।