5 Dariya News

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का उद्घाटन किया

5 Dariya News

जम्मू 19-Jan-2020

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज गांधी नगर अस्पताल में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल डुल्लू, निदेशक परिवार कल्याण एमसीएच और टीकाकरण जेएंडके डॉ. अरुण शर्मा, निदेशक स्वास्थ्य सेवा जम्मू डॉ. रेणु शर्मा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जेएंडके भूपिंदर कुमार, चिकित्सा अधीक्षक गांधी नगर डॉ चंद्र प्रकाश, तथा गणमान्य उपस्थित थे।सभा को संबोधित करते हुए, चौबे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे कड़ी मेहनत करते रहें क्योंकि पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मामले हैं। ‘‘हमें पोलियो को खत्म करने के लिए सभी संसाधनों को जुटाना चाहिए और पल्स पोलियो टीकाकरण अभियानों में भाग लेना जारी रखना चाहिए ताकि हमारे बच्चों की प्रतिरक्षा उच्च रहे।‘‘इस अवसर पर बोलते हुए, अटल डुल्लू ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2020 पर पूरे जम्मू व कश्मीर में स्थापित 10722 बूथों पर लगभग 19,85,021 बच्चों का टीकाकरण होने जा रहा है।