5 Dariya News

पंजाब सरकार द्धारा नामधारी शहीदी स्मारक मलेरकोटला में 66 नामधारी शहीदों की याद में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

श्री भैनी साहब का अस्पताल होगा अपग्रेड, जरूरत मुताबिक डाक्टर भी होंगे तैनात: बलबीर सिंह सिद्धू

5 Dariya News

मलेरकोटला 17-Jan-2020

पंजाब सरकार द्धारा नामधारी शहीदी स्मारक में आयोजित राज्य स्तरीय शहीदी समारोह में 66 नामधारी सिक्ख शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करते समय पंजाब के कैबिनेट मंत्री सण् बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि 17. 18 जनवरी 1872 को मलेरकोटला में नामधारी सिक्खों को तोपों सामने खडा कर शहीद कर दिया गया था और इन शहीदों की महान कुरबानीयों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नामधारी संगतों के भरवें जलसे को संबोधन करते कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने देश की आजादी लहर में नामधारी संप्रदाय द्धारा दिये योगदान प्रति श्रद्धा का प्रगटावा करते कहा कि न.मिलवरतन लहर के मुखी सत्गुरू राम सिंह जी द्धारा कूका आंदोलन के अंतर्गत जहाँ विभिन्न सामाजिक बुराईओ के खात्मे में योगदान पाया गया वहां ही समाज में लड़कियों को बराबरी के अधिकार दिलाने के लिए भी लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने कहा कि सत्गुरू राम सिंह जी जंग.ए.आजादी के मुखी और महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों खिलाफ जोरदार मुहिम चलाई।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धू ने नामधारी सत्गुरू ऊदे सिंह की हाजिरी में एकत्रित हुई बड़ी संख्या में संगतों को संबोधन करते ऐलान किया कि पंजाब सरकार द्धारा नामधारी शहीदी स्मारक के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की योग्य नेतृत्व में पंजाब सरकार द्धारा श्री भैनी साहब में सेहत सेवाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा और जरूरत अनुसार डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्धारा श्री भैनी साहब में राष्ट्रीय खेल हाकी के एस्ट्रोटर्फ का भी निर्माण किया जाएगा जिससे बच्चों और नौजवानों को इस खेल के साथ जोड़ा जा सके।इस मौके विशेष तौर पर शामिल हुए सुलतानपुर लोधी के विधायक श्री नवतेज सिंह चीमा ने नामधारी शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए कहा कि यह शहीदी दुनिया की अलग घटना है और जिन सूरवीरों ने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी है उनकी महानता के बारे में बताने के लिए ऐसे उपराले सार्थक होते हैं। उन्होने कहा कि धर्म में परिपक्व रहने वाले ही दुनिया में मिसाल कायम करते हैं और नामधारी सिंहों की महान शहीदी से सीख लेने की जरूरत है। समागम दौरान नामधारी दरबार के प्रधान नामधारी हरिन्दर सिंह हंसपालए विश्व नामधारी संगत के प्रधान सुरिन्दर सिंह नामधारीए पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ाए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर राजेश त्रिपाठीए एसण् एसण् पी डाण् सन्दीप गर्गए एसण् डीण् एम विकरमजीत सिंह पांथेए हरकेश चंद शर्मा के इलावा बड़ी संख्या में नामधारी संप्रदाय के नेता और संगत भी उपस्थित था।