5 Dariya News

दिसबर 2013 तक समूची 15170 ग्रामीण जनसं या को 70 एलपीसीडी जल आपूर्ति करने का लक्ष्य

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 06-Sep-2012

पंजाब सरकार आने वाले दो वर्षों के दोरान 2481 गांवों में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति के लिए एक हजार चौंतीस करोड़ रूपये खर्च करेगी और दिसबर 2013 तक समूची 15170 ग्रामीण जनसं या को 70 एलपीसीडी जल आपूर्ति करना यकीनी बनाएगी। यह जानकारी देते हुए पंजाब के ग्रामीण जल आपूर्ति और सेनिटेशन, सुरक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के मु य संसदीय सचिव  विरसा सिंह वलटोहा ने कहा कि पंजाब सरकार ने चालू वर्ष 2012-13 के दौरान ग्रामीण जल आपूर्ति को ओर बेहतर बनाने और राज्य के समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल मुहैया करवाने के लिए एक योजना बनाई है, जिसके तहत राज्य के 600 गांवों में एक दिन में एक आदमी के पीछे 70 लीटर पानी सप्लाई किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में जल की बर्वादी को रोकने के लिए पानी के कुनैैक्षन पानी मीटर लगार प्रतिघर 70 से 100 रूपये बिल के हिसाब से जारी किये जाएंगें। उन्होंने कहा कि नई योजना तहत यह भी निश्चित किया गया है कि जल में पाये जाने वाले यूरेनियम और अन्य घातक तत्त्वों की सप्लाई निश्चित मापदण्डों से अधिक न हो और पानी का गैर कानूनी इस्तेमाल न हो।

वलटोहा ने अकाली-भाजपा सरकार द्वारा निर्धारित हुए लक्ष्य हर स्थिति सौ प्रतिशत पूरे करने स बन्धी यकीन दिलाते हुए कहा कि  प्रकाश सिंह बादल द्वारा पंजाब के लोगों  को स्वच्छ जल देने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा हेै। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि राज्य के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीमें या तो बंद हैं या उनके निर्धारित हुए लक्ष्य पूरे नहीं हुए। उन्होंने राज्य के लोगों, क्षेत्रीय नेताओं को अपील की कि अपने क्षेत्र में विभाग की बंद हो चुकी स्कीमें या जिन स्कीमों के प्रति उनको कोई शिकायत है, उनके ध्यान में लाई जाएं ताकि स बन्धित स्कीमों को पुन: चालू किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस स बन्धी विभाग के समस्त जिला मुयों को ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीमों की स्टेटस रिपोर्ट  भेजने के आदेश दिये गये हैं।  वलटोहा ने आगे बताया कि अकाली भाजपा सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीमें और अन्य समूची सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना उनका मु य एजेंडा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत समय के दोैरान 3280 न कवर की ओैर 3455 आंशिक तोैर पर कवर की जनसं या में जल आपूर्ति का कार्य स पूर्ण किया जा चुका है।