5 Dariya News

हर जरूरतमंद व्यक्ति को गांव में मिलेगा पांच मरले का प्लाट : साधू सिंह धर्मसोत

केबिनेट मंत्री धर्मसोत ने नाभा ब्लाक समिति के सदस्यों साथ बैठक की

5 Dariya News

नाभा, पटियाला 07-Jan-2020

पंजाब सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति, प्रिंटिग, स्टेशनरी, अल्पसंख्यक मामलों और वन विभाग के केबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को गांव में पांच मरले का प्लाट पंजाब सरकार की ओर से दिया जाएगा। वे आज यहां ब्लाक समिति नाभा के सदस्यों के साथ आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से हर बेघर को घर दिए जाने के वायदे का हवाला देते हुए केबिनेट मंत्री धर्मसोत ने नाभा ब्लाक समिति के सदस्यों साथ रखी गई बैठक में समीति के सदस्यों व सरपंचों को प्लाट की योग्यता सम्बंधी दिशा निर्देशों से अवगत भी करवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को पांच मरले का प्लाट दिया जाना है। वह ग्राम सभा का सदस्य होना चाहिए और उसी गांव का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा उसके नाम पर गांव में जमीन नहीं होनी चाहिए।हालांकि केबिनेट मंत्री श्री साधू सिंह धर्मसोत ने यह भी बताया कि अगर किसी परिवार के पास सौ-डेढ़ सौ गज जमीन में गांव में मकान बना है और परिवार में पिता के अलावा विवाहित पुत्र भी है, तो वो राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले पांच मरले के प्लाट का अधिकारी होगा। इसके अलावा बेहद गरीब और नाममात्र जमीन वालों को भी दो मरले जमीन रूड़ी के लिए दी जा सकती है।

साथ ही उन्होंने इस प्रक्रिया में राजनीति से उपर उठकर बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्षिता अपनाने के भी निर्देष दिए।श्री धर्मसोत ने कहा कि इसके लिए ब्लाक समीति के सदस्य संबंधित गांव के सरपंच के साथ मिलकर ग्राम सभा की बैठक में ऐसे परिवारों के नामों की पहचान कर प्रस्ताव पारित करेंगे और बीडीओ कार्यालय को अवगत करवाएंगे।इसी बैठक में जल सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने गांवों में मुफ्त पानी के कनेक्शन देने सम्बन्धी भी जानकारी दी और बताया कि गांव में सरपंच, ब्लाक समीति सदस्य, पंचों और सभी वर्गों के प्रतिनिधियां की बनाई गई 11 सदस्यों की समीति की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर गांव में निषुल्क पानी का कनेक्षन दिया जाएगा। इसके बाद ही जल सप्लाई विभाग की ओर से दी जाने वाली अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में ब्लाक समिति के चेयरमैन श्री इच्छेमान मान सिंह भोजोमाजरी, श्री परमजीत सिंह कल्लरमाजरी, नाभा ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण के प्रधान श्री बलविंदर सिंह बिट्टू,नगर पालिका के प्रधान श्री रजनीश मित्तल शेंट्टी, ब्लाक समीति  सदस्य, विभिन्न गांवों के पंच सरपंचों के अलावा बीडीओ श्री अजैब सिंह, एक्सीयन जल सप्लाई श्री अमरीक सिंह, एसडीओ श्री महिंदर सिंह, पंचायत अधिकारी श्री प्रदीप कुमार, पंचायत सचिव श्री परमजीत सिंह शामिल हैं।