5 Dariya News

रजि़या सुल्ताना द्वारा पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद की 7वीं बैठक में सडक़ सुरक्षा उपायों की समीक्षा

राज्य के सभी उपायुक्तों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक में लिया हिस्सा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Dec-2019

आज यहां पंजाब की परिवहन मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना की अध्यक्षता में पंजाब भवन चंडीगढ़ में पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद की 7वीं बैठक हुई। इस बैठक में श्री के. सिवा प्रसाद, प्रमुख सचिव, परिवहन, डॉ. अमरपाल सिंह, राज्य परिवहन आयुक्त, डॉ. अभिनव तृखा, विशेष सचिव व्यय, डॉ. शरद एस चौहान, एडीजीपी यातायात, पंजाब ने भाग लिया। इस दौरान बैठक में एनएचएआई, स्थानीय सरकार, एनआईसी, शिक्षा, पंजाब मंडी बोर्ड, पीआरबीडीबी के अधिकारी भी उपस्थित हुए।इस संबंधी परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने एक प्रेस बयान द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में परिवहन मंत्री ने सडक़ सुरक्षा उपायों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में मदद मिलेगी। बैठक में वह मुद्दे जिन पर विचार-विमर्श किया गया उनमें सडक़ सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए उपकरणों की खरीद, एम्बुलेंसों के पहुंच की मैपिंग, दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान, लागूकरन के उपायों को तेज करना, सडक़ सुरक्षा फंड का निर्माण, 31वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2020 को मनाना आदि शामिल थे। पंजाब विज़न जीरो प्रोजेक्ट के तहत प्रगति संबंधी भी एक प्रस्तुति दी गई।प्रवक्ता ने आगे कहा कि सभी उपायुक्तों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया और जिला सडक़ सुरक्षा कमेटीयों के कामकाज की समीक्षा की गई। इस बैठक में उपायुक्तों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों विशेषकर सरकार द्वारा 19 दिसंबर, 2019 को जारी किए गए दो अधिसूचनाओं के संदर्भ में अपराधों को रोकने संबंधी भी विचार-विमर्श किया गया।