5 Dariya News

हरियाणा से लायी जा रही 2 किलो 600 ग्राम अफीम और 49 हजार नशीली गोलियां सहित 6 काबू

हरियाणा से ला कर पंजाब में बेचे जाने थे ये नशीले पदार्थ

5 Dariya News

पटियाला 21-Dec-2019

पटियाला जिले के एस. एस. पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू की तरफ से नशे को समाप्त करने के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान दौरान पटियाला पुलिस को उस समय पर बड़ी कामयाबी मिली जब दो अलग- अलग मामलों में हरियाणा से पंजाब लायी जा रही 2 किलो 600 ग्राम अफीम और 49 हजार नशील गोलियां समेत 6 तस्करों को नशीले पदार्थों समेत काबू कर लिया गया।इस बारे पुलिस लाइन में किये एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन दौरान एस. पी. सिटी श्री वरुण शर्मा और एस. पी. इन्वेस्टिगेशन श्री हरमीत सिंह हुन्दल ने मीडिया को बताया की एस. एस. पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू के दिशा निर्देश के अंतर्गत नशे के खात्मे के लिए चलायी विशेष मुहिम के अंतर्गत उप पुलिस कप्तान देहाती श्री अजय पाल सिंह की निगरानी में जुलकां थानो के मुख्य अफसर इंस्पेक्टर स. गुरप्रीत सिंह भिंडर ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ कार्यवाही करते हुए हरियाणा से अफीम ला कर पंजाब में बेचने वाले तीन व्यक्तियों जिनमें से दो व्यक्ति गोपलापुर ( बिहार) वर्तमान निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा और एक व्याक्ति गांव पत्ती करतारपुर जुलकां को 2 किलो 600 ग्राम अफीम समेत काबू करके थाना जुलकां में एन. डी. पी. एस एक्ट 18,61,85 और एम. वी. एक्ट की धारा 182, 186, 207 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 159 तारीख 20-12-2019 दर्ज किया गया है।अफीम सहित काबू किए 3 नशा तस्करों के मामलों बारे जानकारी देते हुए एस. पी. श्री वरुण शर्मा और एस. पी. स. हरमीत सिंह हुन्दल ने बताया की थाना जुलकां की पुलिस पार्टी की तरफ से पटियाला- पिहोवा सड़क के टी प्वाइंट पर नाकाबंदी दौरान सुनेहरी रंग की शैवरलैट आपट्रा गाड़ी नंबर एच. आर. 26 ए. आर. 2196 को शक के आधार पर जब रोक कर चेक किया तो कार सवार दलवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी पत्ती करतारपुर और रामेश कुमार उर्फ बच्चा पुत्र तारा चंद निवासी जग्गो माजरी नजदीक आरा इस्मालाबाद जिला कुरुक्षेत्र और विनोद शाह पुत्र उपिन्दर शाह निवासी गांव गोपालपुर थाना चेरिआं बड़ियापुर जिला बेगुसराय बिहार जो की अब किराये के मकान में मोहल्ला इस्लामाबाद कुरुक्षेत्र में रह रहा है, की तलाशी ले और उनसे 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिन्हें अदालत में पेश करके और गहरायी के साथ पूछताछ की जायेगी।49 हजार नशीले गोलियां समेत काबू किये 3 व्यक्तियों बारे पत्रकार सम्मेलन दौरान जानकारी देते दोनों पुलिस अधिकारियों ने बताया की उप पुलिस कप्तान राजपुरा श्री अकाशदीप सिंह की निगरानी में थाना सिटी राजपुरा के मुख्य अफसर इंस्पेक्टर सुरिन्दरपाल सिंह ने पुलिस पार्टी समेत अंडर ब्रिज राजपुरा नजदीक की नाकाबंदी दौरान तीन नौजवानों को शक के आधार पर रोक कर जब चेक किया तो नवदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मकान नंबर 264, 70- ए गली नंबर 7 ए ब्लाक गुरु अमरदास ऐवेन्यू गुंमटाला बाई पास अमृतसर के पिट्ठू बैग में से 25 हजार नशीली गोलियां बरामद की जबकि बाबू राम पुत्र पाली राम गांव डबरकी पार जंमूखाला थाना कुंजपुर जिला करनाल के पिट्ठू बैग में से 12 हजार नशीली गोलियां और नौजवान मुकेश कुमार पुत्र राम स्वरूप निवासी गांव मुस्तफाबाद जिला करनाल( हरियाणा) के पिट्ठू बैग में 12 हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने बताया की Clovidol-100 SR Tablets, (Tramadol Hydrochloride Tablets 100 MG) मार्का की कुल 49000 गोलियां समेत काबू किये गए इन तीन व्यक्तियों ने प्राथमिक पूछताछ दौरान माना की वह यह नशीले गोलियां हरियाणा से ले कर आए थे और अमृतसर ले कर जानी थी। इन तीन आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करने उपरांत और पूछताछ भी की जायेगी।