5 Dariya News

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया अपना नौं वां वार्षिक उत्सव

“फेब्रिका - द सागा आफ नीडल एंड थ्रिएड” थीम पर रहा फोकस

5 Dariya News

चंडीगढ 21-Dec-2019

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 25 ने अपना नौंवा वार्षिक उत्सव “फ्रेविका” ‘द सागा आफ नीडल एंड थ्रिएड’ "सुई और धागे की गाथा" को शानदार तरीके के साथ मनाया।  छह दिनों तक चले इस मेगा उत्सव समारोह के दौरान दुनिया के अलग अलग कोने के टेक्सटाइल व फैब्रिक्स के विकास की यात्रा को दर्शाया गया था।  इस वर्ष वार्षिक उत्सव “फेब्रिका” को फैब्रिक्स के थीम पर आधारित किया गया जिसमें फैब्रिक्स / टेक्सटाइल के अलग अलग पहलुओं, इनके इस्तेमाल और उनके फायदे व नुकसान के बारे में बच्चों ने अपनी अनोखी प्रस्तुतियों नाटकों, गानों व डांस परफारमेंस के जरिए से विस्तार में जानकारी दी। बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को स्कूल में ही प्रतिभाशाली प्रशिक्षकों और कोरियोग्राफरों की मदद से तैयार किया गया था। हर परफारमेंस का समापन एक सामाजिक संदेश जैंसे कपडों को जरुरतमंदों के लिए दान करने, नान बायोडिग्रेडेबल कपड़ों की रीसाइक्लिंग व कई फेब्रिकस के पुन: उपयोग के साथ किया गया।1800 से ज्यादा चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कई तरह के फेब्रिक्स जैसे हैंप, जूट, पॉलीप्रोपाइलीन, मखमल, रेशम, नायलॉन, रेयान, विस्कोस और कौटन आदि के बारे में अपनी प्रस्तुतियों से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हर तरह के फेब्रिक्स के खरीद से लेकर इसके उत्पादन तक के बारे में विस्तृत विवरण को साझा किया।  बेस्ट आउट आफ वेस्ट की निति को बढावा देते हुए, वार्षिक उत्सव के लिए छात्रों द्वारा इस्तेमाल किये गए सभी प्रॉप्स को छात्रों ने खुद शिक्षकों की देखरेख और उनकी मदद से और तैयार किया गया था।

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल हमेशा ही पढाई के नए नए तरीके अपनाने के लिए जाना जाता है। इसलिए यह इस समारोह में फाइबर टू फेब्रिक थीम को चुना गया जो कि एन.सी.ई.आर.टी. के पाठ्यक्रम में भी पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक शामिल है। समारोह के दौरान स्कूल के प्रांगन को भी फेब्रिक के थीम के साथ सजाया गया था और सबसे शानदार तरीके से परफोर्मेंस मंच को फेब्रिक के जरिए सजाया गया।छह दिनों तक चले इस कार्यक्रम में किंडरगार्टन से लेकर सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न तरह के फैब्रिक्स जैसे कुल्लु शाल, बंधनी दुपट्टा, फुलकारी, गोटा पट्टी आदि से संबंधित दिलचस्प तथ्य दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल में हर क्षेत्र से जुडी बडी हस्तियों ने कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्षता की स्कूल का गौरव बढाया ।इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिंसीपल डाक्टर नियति चितकारा ने कहा कि चितकारा इंटरनेशनल स्कूल का नौंवा वार्षिक उत्सव स्कूल स्कूल की प्रगति का गवाह है। चितकारा स्कूल में छात्रों को विश्वसनीय नई नई तकनीकों के जरिए पढाते हैं मुझे इस बात पर गर्व है कि चितकारियंस ने ज्ञान व रिसर्च के मेलजोल को और आगे बढाया है। हमारे स्कूल में अनुभवी व प्रेरणादायक शिक्षक है जिनकी मौजूदगी उत्सव को और बढाती है।